पुराना फोन बन जाएगा घर का CCTV कैमरा, नहीं खर्च होगा एक भी रुपया – भारत संपर्क

0
पुराना फोन बन जाएगा घर का CCTV कैमरा, नहीं खर्च होगा एक भी रुपया – भारत संपर्क
पुराना फोन बन जाएगा घर का CCTV कैमरा, नहीं खर्च होगा एक भी रुपया

Make Old Phone Into CCTV Camera

क्या आप भी घर की सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में हैं लेकिन महंगे CCTV कैमरा या सिक्योरिटी गार्ड का खर्च उठाना आपके बजट में नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आपके घर में पड़ा पुराना स्मार्टफोन आपकी सिक्योरिटी का काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ेगा.

पुराने फोन को बनाएं CCTV कैमरा

इसके लिए आपको एक पुराना स्मार्टफोन चाहिए होगा जिसका कैमरा ठीक होना चाहिए. आपके घर में Wi-Fi कनेक्शन होना चाहिए. फोन में IP Webcam ऐप इंस्टाॉल करें. ये आपको Google Play Store पर आसानी से मिल जाएगा. इसके लिए आपको कंप्यूटर या दूसरा स्मार्टफोन भी चाहिए होगा जिससे आप वीडियो मॉनिटर कर सकें.

ये प्रोसेस करें फॉलो

  • IP Webcam ऐप डाउनलोड करें. सबसे पहले अपने पुराने एंड्रॉयड फोन में IP Webcam नाम का ऐप इंस्टॉल करें.
  • इसके बाद ऐप ओपन करें और जरूरी permissions allow करें. यहां नीचे दिख रहे Start Server या Start Over के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आपके फोन का कैमरा स्टार्ट हो जाएगा.
  • कैमरा स्टार्ट होते ही स्क्रीन पर एक IP Address (जैसे दिखाई देगा. इसे नोट कर लें या कहीं कॉपी कर लें.
  • अब अपने दूसरे फोन, टैबलेट या कंप्यूटर के ब्राउजर में ये IP Address डालें. IP Webcam की वेबसाइट ओपन हो जाएगी. यहां आप वीडियो और ऑडियो दोनों देख सकते हैं.
  • ऑडियो/वीडियो ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं. अगर केवल वीडियो देखनी है तो Video Renderer सेलेक्ट करें.अगर वीडियो के साथ आवाज भी सुनना हो तो Audio Player के साथ Flash या HTML5 ऑप्शन सेलेक्ट करें.

इन बातों का रखें ध्यान

पुराने फोन का कैमरा ठीक-ठाक काम कर रहा हो. फोन में थोड़ा स्टोरेज फ्री होना चाहिए ताकि ऐप इंस्टॉल हो सके. फोन को चार्जिंग पर लगाकर रखें या पॉवरबैंक से कनेक्ट करें. फोन को ऐसे एंगल पर रखें जिससे घर का जरूरी एरिया कवर हो. डेटा सेव करने के लिए Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट करें. इससे आपके हजारों रुपये की बचत होगी और आप घर पर अवेलेब डिवाइस से ही लाइव मॉनिटरिंग कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाली तीज पर पैरों में लगाने के लिए बेस्ट हैं मेहंदी के ये डिजाइन| *पर्यावरण का संरक्षण हमारा सामूहिक उत्तरदायित्व: प्रियंवदा सिंह जूदेव समाज…- भारत संपर्क| राज्य की आर्थिक मजबूती और वित्तीय अनुशासन को लेकर सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| लखनऊ वालों को LDA ने दी राहत… महंगे नहीं होंगे प्राधिकरण के फ्लैट, सर्किल… – भारत संपर्क| …तो करोड़ों वोटर्स नहीं डाल सकेंगे वोट- चुनाव आयोग के बिहार में SIR…