Microschool: क्या हैं माइक्रोस्कूल? AI युग में क्यों इन पर चर्चा, एलन मस्क का इन…

0
Microschool: क्या हैं माइक्रोस्कूल? AI युग में क्यों इन पर चर्चा, एलन मस्क का इन…
Microschool: क्या हैं माइक्रोस्कूल? AI युग में क्यों इन पर चर्चा, एलन मस्क का इनसे क्या संबंध !

माइक्रोस्कूल क्या है, एलन मस्क का इससे क्या संबंध

दुनियाभर में बीते कुछ दशकों में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव हुए हैं. मसलन, शिक्षा का व्यापक स्कूलीकरण हुआ, जिसके तहत भारत समेत दुनियाभर में नए स्कूल खुले. इनमें सरकारी समेत प्राइवेट स्कूल शामिल हैं. तो वहीं स्कूली शिक्षा में टेक्नोलॉजी की एंट्री भी हुई, जिसके तहत स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षा का प्रसार हुआ. इसी तरह बीते दशकों में शिक्षा के कई मॉडल भी सामने आए. अब 21वीं सदी के तीसरे दशक को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का युग बताया जा रहा है. इस बीच माइक्रोस्कूल चर्चा में हैं. आइए जानते हैं कि माइक्रोस्कूल होते क्या हैं? ये क्यों चर्चा में हैं? माइक्रोस्कूल को लेकर स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क क्यों चर्चा में हैं?

क्या हैं माइक्रोस्कूल

मौजूदा वक्त में दुनियाभर में कई शिक्षा मॉडल प्रभावी हैं. इनमें शिक्षा का माइक्रोस्कूल मॉडल बेहद ही चर्चित है. माइक्रोस्कूल मौजूदा स्कूल मॉडल से बेहद ही अलग है. स्कूली शिक्षा के लिए जहां भवन या बिल्डिंग की आवश्यकता होती है. साथ ही स्कूलों में बड़ी संख्या में छात्र होते हैं, लेकिन इसके उलट माइक्रोस्कूल 10 से 150 छात्र पर शुरू किया जाता है, जो पारंपरिक शिक्षा के उलट प्रोजेक्ट-आधारित विधियों, डिजिटल टूल और विश्लेषणात्मक सोच पर फोकस होते हैं. माइक्रोस्कूल मुख्य तौर पर अभिभावकों या शिक्षकों की तरफ से संचालित किए जाते हैं, जो आमतौर पर ट्यूशन फीस से फंडेड होते हैं. मौजूदा वक्त में दुनिया भर में अपने विशेष अंदाज की वजह से माइक्रोस्कूल लोकप्रिय हो रहे हैं. कुल जमा माइक्रोस्कूल सीखने के नए दृष्टिकोण पर आधारित है.

एलन मस्क भी चलाते हैं माइक्रोस्कूल

माइक्रोस्कूल और स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क के बीच संंबंध की बात करें तो वह मौजूदा समय में इस मॉडल का चेहरा बन कर उभरे हैं. अपनी इनोवेटिव सोच की वजह से दुनियाभर में लोकप्रिय एलन मस्क भी माइक्रोस्कूल संचालित करते हैं. वह कैलिफोर्निया के स्पेसएक्स कैंपस में साल 2014 से एड एस्ट्रा नाम से माइक्रो स्कूल संचालित करते हैं. शुरुआत में जिसमें सिर्फ 14 बच्चे थे. एड एस्ट्रा माइक्रोस्कूल ने STEM विषयों और समस्या-समाधान पर जोर देते हुए एक प्रोजेक्ट-आधारित शिक्षा मॉडल अपनाया है. मौजूदा समय में एड एस्ट्रा ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध करा रहा है. इसके साथ ही मस्क फाउंडेशन टेक्सास के बैस्ट्रोप में दूसरे माइक्रोस्कूल को स्थापित करने की परियोजना पर काम कर रहा है, जो व्यावहारिक शिक्षा और STEM विषयों पर फोकस होगा. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसे माइक्रोस्कूल नहीं कहा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-IIT मद्रास ने स्कूली छात्रों के लिए शुरू किए 10 ऑनलाइन कोर्स, 9वीं पास दाखिला ले सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘आपको छूने का मन कर रहा, पता नहीं आपका पति…’, दारोगा ने महिला से की गंदी बात, ऑडियो…| छत्तीसगढ़ सरकार ने डीएपी की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक…- भारत संपर्क| ये है टेक ठग सोहन पारेख, कंपनियों को चूना लगाकर हर रोज कमाता है 2 लाख रुपए – भारत संपर्क| हरियाली तीज पर पैरों में लगाने के लिए बेस्ट हैं मेहंदी के ये डिजाइन| *पर्यावरण का संरक्षण हमारा सामूहिक उत्तरदायित्व: प्रियंवदा सिंह जूदेव समाज…- भारत संपर्क