पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम धूर्वाकारी और रैल्हा में सियान…- भारत संपर्क



पचपेड़ी, बिलासपुर। 02 जुलाई 2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम धूर्वाकारी और रैल्हा में सियान चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने ग्राम पंचायत भवनों में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की उपस्थिति में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और देखरेख की अपील की।

कार्यक्रम में वृद्धजन सुरक्षा अधिनियम 2007, साइबर फ्रॉड और नशा मुक्ति जैसे विषयों पर जागरूकता दी गई। लोगों से बीट आरक्षक को आवश्यक सूचना देने की भी अपील की गई। अंत में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
Post Views: 8