करिश्मा, करीना या रणबीर कपूर? किसने दी सबसे ज्यादा FLOP फिल्में – भारत संपर्क


करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर और करीना कपूर खान
कपूर परिवार कई दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज करता आया है. पृथ्वीराज कपूर ने सिनेमा की दुनिया में जो सिलसिला शुरू किया था वो आज तक जारी है. पहले शम्मी कपूर, शशि कपूर और राज कपूर ने अपने काम से सबको दीवाना बनाया. कपूर परिवार की जो लेगेसी बनी उसे ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजीव कपूर ने आगे बढ़ाया. सिलसिला यही नहीं रुका. करिश्मा कपूर, करीना कपूर के बाद रणबीर कपूर भी सिनेमा की दुनिया में ही आए और छा गए. करिश्मा अब कम काम करती हैं, लेकिन करीना और रणबीर खूब एक्टिव हैं.
करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और रणबीर कपूर के लाखों-करोड़ों फैंस हैं. करिश्मा एक वक्त पर हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस थीं, लेकिन अब वो चुनिंदा प्रोजेक्ट्स में दिखती हैं. पर क्या आप जानते हैं कि इन तीनों स्टार्स में से सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में किसने दी हैं. आइए आज इसी सवाल का जवाब ढूंढते हैं.
सबसे ज्यादा फ्लॉप किसने नाम है?
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर पिछले दिनों डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव दिखीं. पहले वो जी5 की सीरीज मेंटलहुड में नज़र आईं. इसके बाद उन्हें 2024 में नेटफ्लिक्स की फिल्म मर्डर मुबारक में देखा गया. करिश्मा बड़े पर्दे पर आखिरी बार साल 2012 में आई फिल्म डेंजरस इश्क में नज़र आई थीं. इससे 6 साल पहले 2006 में वो मेरे जीवन साथी में दिखाई दी थीं. करिश्मा ने अपने करियर में करीब 6 फिल्में की हैं. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक इनमें से करीब 17 फिल्में उनकी फ्लॉप रही हैं. करिश्मा ने करियर में दो ब्लॉकबस्टर दी हैं, राजा हिंदुस्तानी और हम साथ साथ हैं.
करीना कपूर
अब बात करते हैं करिश्मा की छोटी बहन करीना कपूर खान की है. करिश्मा ने अपना करियर 1991 में प्रेम कैदी से शुरू किया था. करीना के करियर की शुरुआत साल 2000 में आई रिफ्यूजी से हुई थी. करीना ने अब तक अपने करियर में करीब 53 फिल्में की हैं. इसमें से 25 फिल्में उनकी फ्लॉप रही हैं. यानी करीब आधी फिल्में नहीं चल पाईं.
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर इस वक्त हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से हैं. उनके पास इस वक्त रामायण और ब्रह्मास्त्र समेत कई बड़ी फिल्में हैं. रणबीर ने फिल्म 2007 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म सावरिया से करियर शुरू किया. पर पहली ही फिल्म पिट गई. हालांकि बाद में उन्होंने खूब हिट दिए. रणबीर के फ्लॉप फिल्मों की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में अब तक सिर्फ 7 फ्लॉप ही दी हैं. रणबीर ने अब तक 21 फिल्मों में काम किया है.