वैभव सूर्यवंशी से भी खतरनाक बल्लेबाज? 3 मैचों में लगाए 41 छक्के, ठोक दिए 43… – भारत संपर्क

0
वैभव सूर्यवंशी से भी खतरनाक बल्लेबाज? 3 मैचों में लगाए 41 छक्के, ठोक दिए 43… – भारत संपर्क

एक ओर जहां वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड दौरे पर कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. अंडर 19 वनडे सीरीज के तीनों मैचों में उनके बल्ले से रन निकले हैं वहीं इसी बीच भारतीय मूल के एक और बल्लेबाज ने तूफानी हिटिंग से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस बल्लेबाज ने सिर्फ 78 गेंदों में नाबाद 263 रन कूटे और बड़ी बात ये है कि जिस लीग में ये खिलाड़ी खेल रहा है वहां 400 से ज्यादा रन बना दिए जिसमें उनके नाम सबसे ज्यादा 41 छक्के हैं.(PC-INSTAGRAM)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म| जब रात भर दर्द से तड़पते रहे मिथुन चक्रवर्ती, पैर से निकलता रहा खून – भारत संपर्क| वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आंखों से वो देखा, जो भारतीय क्रिकेट में पहले नहीं हु… – भारत संपर्क| Hariyali Teej Saree Design: हरियाली तीज के लिए टीवी की अनुपमा की ये साड़ियां हैं…| डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत, ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ अमेरिकी संसद से हुआ पास – भारत संपर्क