‘हम भागे नहीं, शादी कर लिए’… 6 दिन से लापता बिहार की मोनिका Video, कॉलेज…

बिहार के दरभंगा जिले के सीएम आर्ट्स कॉलेज परिसर से गायब हुई जिस मोनिका की सुरक्षित बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा था, उसने स्वयं सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर शादी कर लेने की बात कही है. छात्रा ने वीडियो में कहा कि हम भागे नहीं हैं, प्रेमी साथ शादी कर ली है. छात्रा समस्तीपुर की रहने वाली है और दरभंगा के सीएम आर्ट्स कॉलेज से पीजी की पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान उसके गायब होने की शिकायत परिजनों ने पुलिस से की थी. पुलिस पिछले 6 दिनों से छात्रा की तलाश में जुटी थी.
दरअसल, समस्तीपुर की रहने वाली पीजी की छात्रा दरभंगा के कॉलेज परिसर के अंदर से गायब होने की जानकारी मिली थी. छात्रा के गायब होने की सूचना मिलते ही मीडिया और सामाजिक संस्थाएं परिजनों के साथ खड़ी हो गई. छात्रा की सुरक्षित बरामदगी के लिए पुलिस पर दबाव बनाने लगे थे. दरभंगा के एसएसपी जागुनाथ रेड्डी के निर्देश पर एसआईटी तक का गठन किया गया था.
छात्रा की तलाश में जुटी थी पुलिस
पुलिस छात्रा के गायब होने को लेकर अलग-अलग एंगल से जांच कर रही थी, लेकिन कॉलेज के सीसीटीवी में उसके प्रवेश का फुटेज मिलने और निकलने का वीडियो नहीं होने की वजह से कई सवाल उठ रहे थे. छात्रा की सुरक्षित बरामदगी को लेकर दरभंगा के सांसद से लेकर बिहार सरकार के मंत्री तक, डीजीपी और एसएसपी से मिल चुके थे.
इधर गायब छात्रा मोनिका स्वयं सामने आकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उसने शादी करने की बात कही है. छात्रा ने कहा कि उसे खोजना बंद करें. दरभंगा के सीएम कालेज से लापता पीजी की छात्रा मोनिका ने वीडियो जारी कर कहा है कि उसने शादी कर लिया है. 27 जून से गायब मोनिका ने वीडियो जारी कर लोगों को अपनी शादी करने की जानकारी दी है.
छात्रा ने खुद वीडियो शेयर कर दी जानकारी
मोनिका ने जारी वीडियो में अपने पिता पवन कुमार को संबोधित करते हुए कहा है कि मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ है. हमने अपनी मर्जी से शादी की है. मुझे आप लोग खोजना बंद कर दीजिए. वहीं सोशल मीडिया पर उसके फोटो वायरल नहीं करने की भी वीडियो के जरिए अपील की है. छात्रा ने कहा कि जो भी मेरा फोटो वायरल कर रहा है वो मेरे फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा लें. इससे मेरी निजता का हनन हो रहा है, अगर मेरे फोटो को सोशल मीडिया से नही हटाया गया तो हम मानहानि का मुकदमा भी दर्ज करा सकते हैं.