राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह से जान का खतरा, माता-पिता ने DGP को लिखा लेटर… – भारत संपर्क

0
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह से जान का खतरा, माता-पिता ने DGP को लिखा लेटर… – भारत संपर्क

कुंडा विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह.
लखनऊ में कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद उनके माता-पिता ने DGP और पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखा है. लेटर में उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है. माता-पिता ने कहा कि भानवी सिंह से उनको जान का खतरा है. बता दें कि अभी दो दिन पहले भानवी सिंह हजरतगंज स्थित अपनी बहन के फ्लैट पर गई थीं, जहां उनके माता-पिता रहते हैं. हालांकि जब बहन ने फ्लैट का गेट नहीं खोला तो भानवी सिंह ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा.
भानवी सिंह कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी हैं, जिनके साथ साकेत कोर्ट में उनका तलाक का मुकदमा तीन साल से चल रहा है. भानवी सिंह के माता-पिता ने उन पर आरोप लगाते हुए बताया कि संपत्ति के लालच में बेटी मारपीट करती है. भानवी सिंह से बचाव के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग भी की. DGP को लिखे लेटर में उन्होंने बताया कि भानवी सिंह को उनके घर आने से रोका जाए. इसके पहले भी भानवी घर में घुसकर तमाशा कर चुकी हैं. मां और बहन से संपत्ति को लेकर मारपीट भी कर चुकी हैं.

मां-बाप की हत्या की साजिश रची!
आरोप है कि कुछ वर्ष पहले बस्ती में भी घर का ताला तोड़कर भानवी सिंह जबरन घुस गई थीं. यही नहीं माता-पिता ने और भी गंभीर आरोप लगाए. कहा कि भानवी सिंह नौकरों को रिश्वत देकर साजिश रच रही थीं. एक नौकर को गाड़ी देने का लालच देकर कहा था कि मां, बाप और बहन के खाने में जहर मिला दो. पिता ने लेटर में लिखा कि उन्होंने विश्वास कर भानवी को पावर ऑफ अटॉर्नी दी था, लेकिन भानवी ने उनसे बिना पूछे करोड़ों की संपत्ति बेचकर रुपए गायब कर दिए.
बहन ने नहीं खोला घर का गेट
बता दें कि राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह मंगलवार की रात को लखनऊ के सिल्वर ओक स्थित अपने माता-पिता और बहन के निवास पर गई थीं, जहां उन्होंने कई बार दरवाजा पीटा, लेकिन उनके परिवार ने उनके लिए दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद भानवी सिंह ने जोरदार हंगामा किया.
CCTV फुटेज हुआ था वायरल
उनकी छोटी बहन साध्वी सिंह ने उसके बाद पुलिस बुलाई, जिन्होंने समझा-बुझाकर भानवी सिंह को वापस भेजा. घटना का CCTV फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि भानवी सिंह एक महिला के साथ दरवाजे के बाहर खड़ी हैं और बार-बार बेल बजा रही हैं, लेकिन कोई दरवाजा नहीं खोल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जंग लड़ने के लिए बावले हो रहे ईरानी, हथियार से ज्यादा इन 3 ऐप से डरते हैं खामेनेई के… – भारत संपर्क| सरकार की चेतावनी, अकाउंट खाली कर सकता है ये फर्जी ट्रेडिंग ऐप – भारत संपर्क| ‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक … – भारत संपर्क| Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…