घरों में घुस रहा पानी, निर्माणाधीन सडक़ बनी जी का जंजाल, जल…- भारत संपर्क

0

घरों में घुस रहा पानी, निर्माणाधीन सडक़ बनी जी का जंजाल, जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं, बढ़ी परेशानी

 

कोरबा। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत ग्राम माखनपुर से जुनापारा तक ढाई किलोमीटर लंबी सडक़ का निर्माण कराया जा रहा है। कार्य की धीमी गति से बारिश में ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। बारिश का पानी नहीं निकल पा रहा है और निर्माणाधीन सडक़ पर जमा होने के साथ सडक़ किनारे निवासरत लोगों के घरों में प्रवेश कर रहा है। इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है।
बुधवार को हुई तेज बारिश के चलते गांव की गलियों में पानी भर गया और कई घरों में वर्षा का पानी घुस गया। ग्रामीणों ने बताया कि सडक़ निर्माण के दौरान सडक़ की ऊंचाई तो बढ़ा दी गई है, लेकिन जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिससे बारिश का पानी अब निचले घरों में प्रवेश कर रहा है। माखनपुर के ग्रामीणों का कहना है कि सडक़ बननी तो चाहिए, लेकिन बरती जा रही लापरवाही से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया है कि निर्माण कार्य के दौरान जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति फिर उत्पन्न न हो।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परिवार में इमरजेंसी, सीरीज बीच में ही छोड़कर लौटा हेड कोच, टीम को लगा बड़ा … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय से रजक समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट, राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इन चमकते सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, अब कभी… – भारत संपर्क| 152 काल्पनिक मकानों के कल्पनाकार आखिर कब होंगे बेनकाब, सूची…- भारत संपर्क| जंग लड़ने के लिए बावले हो रहे ईरानी, हथियार से ज्यादा इन 3 ऐप से डरते हैं खामेनेई के… – भारत संपर्क