लूडो किंग गेम के जरिए सट्टा खेलाते 4 आरोपी गिरफ्तार — भारत संपर्क

0
लूडो किंग गेम के जरिए सट्टा खेलाते 4 आरोपी गिरफ्तार — भारत संपर्क

बिलासपुर, 03 जुलाई 2025 — थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर

सरकंडा पुलिस एवं एसीसीयू (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा खेला रहे चार आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी लूडो किंग गेम के माध्यम से लोगों से हार-जीत का दांव लगवाकर अवैध सट्टा संचालित कर रहे थे।

➡️ आरोपी मध्यप्रदेश से आकर बिलासपुर में चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा।
➡️ आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल, 1 लैपटॉप और लाखों रुपये की सट्टा पट्टी जब्त।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में सट्टा-जुआ गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीसीयू) श्री अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय ने यह बड़ी कार्यवाही की।

मुखबिर से सूचना मिलने पर स्वर्णिम इरा कॉलोनी स्थित मकान क्रमांक 152 में दबिश दी गई, जहां राहुल छाबड़ा नामक युवक अपने तीन साथियों के साथ मिलकर व्हाट्सएप ग्रुप ‘श्याम लूडो किंग’ के माध्यम से लोगों को जोड़कर सट्टा खिला रहा था। पुलिस टीम ने मौके पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से निम्न सामग्री जब्त की:

5 नग मोबाइल फोन

1 नग लैपटॉप

लाखों रुपये की सट्टा पट्टी लिखा रजिस्टर

गिरफ्तार आरोपी —

  1. राहुल छाबड़ा (25 वर्ष), निवासी संधी मोहल्ला, शहडोल, म.प्र.
  2. सुमित चांदवानी (19 वर्ष), निवासी रानीताला, शहडोल, म.प्र.
  3. ओम प्रकाश नागवानी (20 वर्ष), निवासी सिंधी कैम्प, सागर, म.प्र.
  4. मोहित बर्मन (25 वर्ष), निवासी मोहनपुरी कॉलोनी, उमरिया, म.प्र.

चारों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 एवं 7 के तहत मामला पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। साथ ही, अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।

सरकंडा पुलिस की इस कार्रवाई से सट्टा संचालकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि सट्टा-जुआ जैसी गतिविधियों पर भविष्य में भी इसी प्रकार की कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।


Post Views: 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परिवार में इमरजेंसी, सीरीज बीच में ही छोड़कर लौटा हेड कोच, टीम को लगा बड़ा … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय से रजक समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट, राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इन चमकते सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, अब कभी… – भारत संपर्क| 152 काल्पनिक मकानों के कल्पनाकार आखिर कब होंगे बेनकाब, सूची…- भारत संपर्क| जंग लड़ने के लिए बावले हो रहे ईरानी, हथियार से ज्यादा इन 3 ऐप से डरते हैं खामेनेई के… – भारत संपर्क