सिर्फ 365 रुपए में 12 घंटे तक अनलिमिटेड डेटा, Jio-Airtel की उड़ी ‘नींद’ – भारत संपर्क

0
सिर्फ 365 रुपए में 12 घंटे तक अनलिमिटेड डेटा, Jio-Airtel की उड़ी ‘नींद’ – भारत संपर्क
सिर्फ 365 रुपए में 12 घंटे तक अनलिमिटेड डेटा, Jio-Airtel की उड़ी 'नींद'

Vi Recharge PlanImage Credit source: Freepik

वोडाफोन आइडिया के पास कुछ ऐसे शानदार प्लान्स हैं जिनके साथ कंपनी की तरफ से प्रीपेड यूजर्स को 12 घंटे तक अनलिमिटेड डेटा का बेनिफिट दिया जाता है. हम आज आपको वीआई के 12 घंटे बेनिफिट वाले सबसे सस्ते प्लान के बारे में बताने वाले हैं. इस प्लान की कीमत 365 रुपए है, आइए जानते हैं कि इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको कौन-कौन से फायदे मिलेंगे.

Vi 365 Plan Details

वोडाफोन आइडिया के पास 365 रुपए वाला एक शानदार प्लान है जिसके साथ कंपनी की ओर से 12 घंटे तक का अनलिमिटेड डेटा का बेनिफिट मिल रहा है. 365 रुपए खर्च करने पर कंपनी आपको न केवल 12 घंटे के लिए अनलिमिटेड डेटा देगी बल्कि अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी.

Vi 365 Plan Validity

365 रुपए वाले इस वीआई प्रीपेड प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी का फायदा मिलेगा. इस प्लान के साथ कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं जैसे कि वीकेंड डेटा रोलओवर का भी फायदा मिलता है.

एयरटेल के पास है ये प्लान

एयरटेल के पास 365 रुपए वाला तो नहीं लेकिन 379 रुपए वाला प्लान जरूर है, ये प्लान हर रोज 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ आता है. इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा, स्पैम अलर्ट और फ्री हेलोट्यून का बेनिफिट मिल रहा है.

Jio 399 Plan Details

399 रुपए वाले वोडाफोन आइडिया प्रीपेड प्लान के साथ कंपनी की तरफ से आप लोगों को प्रतिदिन 2.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. इस प्लान के साथ जियो अनलिमिटेड ऑफर और फ्री 50 जीबी क्लाउड स्टोरेज का फायदा मिलेगा.

ध्यान दें

फिलहाल जियो या फिर एयरटेल के पास एक कोई भी प्रीपेड प्लान मौजूद नहीं है जिसके साथ 12 घंटे तक अनलिमिटेड डेटा का फायदा दिया जा रहा हो. रिचार्ज से पहले प्लान के साथ मिलने वाले सभी बेनिफिट्स को अच्छे से पढ़ें, वरना रिचार्ज के बाद आपको मुश्किल हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परिवार में इमरजेंसी, सीरीज बीच में ही छोड़कर लौटा हेड कोच, टीम को लगा बड़ा … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय से रजक समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट, राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इन चमकते सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, अब कभी… – भारत संपर्क| 152 काल्पनिक मकानों के कल्पनाकार आखिर कब होंगे बेनकाब, सूची…- भारत संपर्क| जंग लड़ने के लिए बावले हो रहे ईरानी, हथियार से ज्यादा इन 3 ऐप से डरते हैं खामेनेई के… – भारत संपर्क