12% तक महंगे हो जाएंगे रिचार्ज प्लान्स! Jio-Airtel-Vi यूजर्स की जेब पर फिर… – भारत संपर्क


Vi Vs Airtel Image Credit source: सांकेतिक तस्वीर
रिलायंस जियो को लेकर विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी ने जून में समाप्त हुई पहली तिमाही में कुल राजस्व और प्रति यूजर रेवेन्यू ग्रोथ के मामले में भारती एयरटेल को पीछे छोड़ दिया है. हाई पेमेंट वाले फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस ब्रॉडबैंड यूजर्स में मजबूत वृद्धि की वजह से जियो ने एयरटेल को पछाड़ दिया है. जेएम फाइनेंशियल के अनुमान के अनुसार, जून तिमाही में जियो का प्रति यूजर औसत राजस्व (ARPU) तिमाही-दर-तिमाही 1.8 फीसदी बढ़कर 210 रुपए होने की उम्मीद है.
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि एयरटेल 249 रुपए का हाई ARPU दर्ज करने के लिए तैयार है, लेकिन इसकी वृद्धि दर 1.6 फीसदी कम है. पहली तिमाही में वोडाफोन आइडिया (Vi) के एआरपीयू में 1.6 फीसदी सुधार होने की उम्मीद है और इसके पीछे के कारण कंपनी का 5G में अपग्रेड होना और सब्सक्राइबर बेस का बढ़ना है. विश्लेषकों का अनुमान है कि वोडाफोन आइडिया नेट आधार पर बड़े पैमाने पर यूजर को बनाए रखेगी जोकि लंबे समय में पहली बार होगा.
क्या फिर महंगे हो जाएंगे प्लान्स?
इक्विटी रिसर्च फर्म बोफा सिक्योरिटीज ने रिपोर्ट में कहा कि निश्चित रूप से, टेलीकॉम कंपनियों द्वारा की गई मूल्य वृद्धि का असर अब तक पूरी तरह से झेल लिया गया है और अगले साल ही वृद्धि का अगला दौर देखने को मिलेगा. ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि अगले साल टेलीकॉम कंपनियां टैरिफ में करीब 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं.
कितना बढ़ेगा कंपनियों का मुनाफा
जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि मजबूत ग्राहक जुड़ने से वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में जियो के राजस्व में 2.7 फीसदी के साथ कंपनी का रेवेन्यू 31,200 करोड़ रुपए की वृद्धि होने की उम्मीद है. हालांकि, इसका स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 6,640 करोड़ रुपए पर स्थिर रहने की संभावना है.
एयरटेल की वायरलेस सेवाओं से होने वाला रेवेन्यू तिमाही आधार पर 2.6 फीसदी बढ़कर 27,305 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है, जबकि इसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 47 फीसदी बढ़कर 7690 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है.जेएम फाइनेंशियल को उम्मीद है कि वीआई का राजस्व तिमाही आधार पर 1.1 फीसदी बढ़कर 11,100 करोड़ रुपए हो जाएगा, जबकि नेट लॉस थोड़ा कम होकर 7,145 करोड़ रुपए रहने की उम्मीद है.