एक साल में कितनी महंगी हुई वेज थाली की कीमत, नॉन वेज के…- भारत संपर्क

0
एक साल में कितनी महंगी हुई वेज थाली की कीमत, नॉन वेज के…- भारत संपर्क

बीते एक साल में वेज खाने वालों की जेब ज्यादा ढीली हुई है. वहीं दूसरी ओर नॉन खाने वालों की सेविंग हुई है. चौंकिए मत, इसका बात का खुलासा क्रिसिल की रिपोर्ट में हुआ है. अगर पिछले महीने से तुलना करें तो वेज थाली की कीमत में राहत मिली है. जिसका प्रमुख कारण टमाटर और प्याज की कीमतों में कमी आना है. अगर बात नॉन वेज की करें तो पिछले महीने और बीते एक सा​ल में कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. जानकारों की मानें तो पिछले महीने की तुलना में वेज थाली में गिरावट आने से महंगाई के आंकड़ें कम देखने को मिल सकते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर क्रिसिल की रिपोर्ट में और क्या कहा गया है.

एक साल में कितनी महंगी हुई वेज थाली

क्रिसिल ने कहा कि निर्यात पर अंकुश और उत्तरी और पूर्वी राज्यों से फ्रेश टमाटर की सप्लाई के बीच प्याज की अधिक घरेलू आपूर्ति के साथ, प्याज और टमाटर की कीमतों में क्रमशः 26 फीसदी और और 16 फीसदी की कमी के कारण यह राहत मिली. जहां एक ओर जनवरी के महीने में वेज थाली के दाम 28 रुपए देखने को मिली है. तो उससे एक महीने पहले यानी दिसंबर में यही कीमत 29.7 रुपए थी. अगर बात बीते एक साल पहले की करें तो जनवरी 2023 में वेज थाली के दाम 26.6 रुपए थी. इसका मतलब है कि बीते एक साल में वेज थाली के दाम में इजाफा देखने को मिला है.

एक साल में महंगी शाकाहारी थाली

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि प्याज और टमाटर की कीमतों में साल-दर-साल क्रमश: 35 फीसदी और 20 फीसदी की बढ़ोतरी के कारण शाकाहारी थाली की कीमत बढ़ गई. क्रिसिल ने यह भी कहा कि पिछले साल से चावल और दालों की ऊंची कीमतें भी जनवरी में पिछले साल की तुलना में घर में बने शाकाहारी भोजन की ऊंची कीमतों का कारण थीं. सब्जी थाली की लागत में चावल की हिस्सेदारी 12 फीसदी है, जबकि दालों का वेट 14 फीसदी है.

ये भी पढ़ें

नॉन वेज थाली में बचत

घर में पकाई जाने वाली नॉन वेज थाली की कीमत में क्रमिक रूप से और साल दर साल गिरावट आई है, क्योंकि ब्रॉयलर की कीमतें, जो लागत का लगभग 50 फीसदी है, में गिरावट आई है. क्रिसिल ने कहा कि नॉन-वेज थाली की कीमत में कमी हाई प्रोडक्शन के बीच ब्रॉयलर की कीमतों में सालाना आधार पर 26 फीसदी की गिरावट के कारण हुई. जनवरी में नॉन वेज थाली की कीमत 52 रुपए थी, जबकि पिछले महीने यह 56.4 रुपए और पिछले साल 59.9 रुपए थी.

जनवरी में महंगाई कम होने की उम्मीद

थाली की कीमतों ने संकेत दिया कि दिसंबर में महंगाई चार महीने के उच्चतम स्तर 5.7 फीसदी से जनवरी में कम होने की संभावना है. बार्कलेज का अनुमान है कि जनवरी में महंगाई घटकर 5.4 फीसदी हो जाएगी. ईएम एशिया (पूर्व-चीन) के एमडी और प्रमुख राहुल बाजोरिया ने कहा कि कुल मिलाकर, कीमतों का दबाव कंट्रोल में है और एमपीसी को अपने फरवरी एमपीसी में ब्याज दरों को होल्ड करने की परमीशन मिलनी चाहिए. विशेषज्ञ आरबीआई की एमपीसी में जून या अगस्त की बैठक में नीतिगत दर में 25 बीपीएस की कटौती करने पर विचार कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ननकी राम कंवर के करीबी भाजपा नेता से जिला प्रशासन ने कराया…- भारत संपर्क| ‘गणेश जी गए, मैं भी चला जाऊंगा’, छात्र ने दोस्त से कहा, फिर लगाई बिल्डिंग स… – भारत संपर्क| कवर्धा कांड पर खरसिया बंद सफल: उमेश पटेल के आह्वान पर व्यापारियों ने दुकानें बंद कर … – भारत संपर्क न्यूज़ …| itel Rhythm Pro Review: 1299 रुपये वाले Earbuds, कैसी है बैटरी लाइफ और साउंड… – भारत संपर्क| चेन्नई में शतक के बाद ऋषभ पंत पर आई बड़ी खबर, IPL ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपि… – भारत संपर्क