दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…

0
दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…
दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत; जानें 10 राज्यों का हाल

बरसात (फाइल फोटो)

देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून के प्रभाव से मूसलाधार बरसात देखने को मिल रही है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों के लिए चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में मूसलाधार बारिश, तेज आंधी और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को अलग-अलग इलाकों में हल्की और कहीं थोड़ी अच्छी बारिश हुई.

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि शनिवार यानी आज देश की राजधानी में दिन भर बादल छाए रह सकते हैं. गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने के साथ मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. कल भी राजधानी में मौसम के ऐसा ही बने रहने की संभावना है. वहीं आज प्रदेश में अधिकतम 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

क्या है यूपी के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में आज मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान चलने की संभावना जताई. कल यानी छह जुलाई के लिए चेतावनी तक जारी की गई है. आज पश्चिमी यूपी में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. कहीं-कहीं बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर तेज और भारी बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान की संभावना है. छह जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. कई इलाकों में बिजली गिर सकती है. पूर्वी यूपी में भी ज्यादातर जगहों पर बारिश की संभावना है.

बिहार-झारखंड में बारिश

आज मौसम विभाग ने बिहार के पटना, गया, जहानाबाद समेत दक्षिण बिहार के सभी 19 जिलों में बादल गरजने और वज्रपात के साथ बरसात होने की संभवाना जताई है. वहीं झारखंड के मौसम की बात करें तो आज राज्य के उत्तरी हिस्सों में भारी बरसात हो सकती है. साथ ही बादल गरजने के साथ 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है.

इन राज्यो में कैसा रहेगा मौसम

आज से 10 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. आज राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बरसात देखने को मिल सकती है. आज से 9 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश हो सकती है. 6 और 7 जुलाई को हिमाचल के मंडी, कांगड़ा, सिरमौर जिलों में भारी से भारी और अत्यंत भारी बारिश हो सकती है.

पश्चिमी भारत में कैसा रहेगा मौसम

आज कल और परसों को दक्षिण कोंकण (दक्षिण तटीय महाराष्ट्र) और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं अगले 7 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, गुजरात केअलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं.

ये भी पढ़ें:दिल्ली: करोलबाग के विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग, लाखों का माल हुआ खाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…