WhatsApp पर अब भी भेजते हैं बोरिंग मैसेज, इस ट्रिक से बनाएं खुद का स्टीकर |… – भारत संपर्क

0
WhatsApp पर अब भी भेजते हैं बोरिंग मैसेज, इस ट्रिक से बनाएं खुद का स्टीकर |… – भारत संपर्क

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप आजकल एक जरूरत बन गया है. ये ऐप आपको हर उम्र के लोगों के फोन में मिल जाएगा. फैमिली, फ्रैंड्स या किसी के भी साथ कनेक्टेड रहने के लिए वॉट्सऐप साथ जरूरत भी है. लेकिन कई बार वही सिंपल मैसेज और चैटिंग के तरीके से लोगों को बोरियत होने लगती है. जिसकी वजह से चैटिंग में मजा नहीं आता है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि अपनी चैट में स्टीकर्स का तड़का कैसे लगाया जा सकता है. आप अपनी खुद की फोटो से भी वॉट्सऐप स्टीकर बना सकते हैं. इसके लिए आपको किसी थर्ड -पार्टी ऐप की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

WhatsApp Sticker: खुद बनाएं

  • आप अपनी खुद की तस्वीर, किसी दोस्त या परिवार के सदस्य की फोटो, या कोई भी फोटो सलेक्ट कर सकते हैं जिसे आप स्टीकर में बदलना चाहते हैं.
  • इसके बाद इस फोटो को क्रॉप करें, आप अपनी पसंद के हिसाब से फोटो को ज़ूम और घुमा सकते है.
  • फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करें इसके लिए आप किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन बैकग्राउंड रिमूवर ऐप का इस्तेमाल कर सकते है.
  • स्टीकर पैक बनाने के लिए वॉट्सऐप ओपन करें और “स्टिकर्स” के ऑप्शन पर जाएं. “न्यू” आइकन पर क्लिक करें और “माय स्टीकर पैक” के ऑप्शन को सलेक्ट करें.
  • स्टीकर पैक का नाम लिखें, अपने स्टीकर पैक के लिए एक नाम और एक आइकन सलेक्ट कर लें.
  • स्टीकर ऐड करने के लिए “ऐड” के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी क्रॉप की गई फोटो सलेक्ट करें.
  • इसके बाद अपने स्टीकर पैक को पब्लिश करने के लिए पब्लिश करें के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आप जब भी चैटिंग के दैरान स्टीकर शेयर करना चाहेंगे स्टीकर के ऑप्शन में जाकर कर सकेंगे. ये आपको माय स्टीकर के ऑप्शन पर मिल जाएंगे.

आईफोन में स्टीकर बनाने के लिए आप आप किसी भी फोटो पर लॉन्ग प्रेस कर सकते हैं. यहां आपको स्टीकर का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें और जहां पर सेंड करना है उस चैट में पेस्ट कर दें.

ये भी पढ़ें

दूसरे ऐप्स का सहारा

आप स्टीकर बनाने के लिए थर्ड पार्टी ऐप स्टिकर मेकर ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कई मुफ्त स्टिकर मेकर ऐप मार्केट में उपलब्ध हैं, जिसमें स्टिकर स्टूडियो और स्टिकर.ली शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adrienne Shelly Murder: झगड़ा बना खतरा, फंदे पर लटकी थी लाश… आखिर किसने की थी… – भारत संपर्क| मुंबई इंडियंस ने 5 साल बाद किया ऐसा कमाल, अब छठी बार IPL चैंपियन बनना पक्का… – भारत संपर्क| UP Board 10th, 12th Result 2025 Live: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट जल्द होगा…| मुंबई में टेक्सटाइल और स्टील उद्योग के दिग्गजों से मिलेंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| श्री पीतांबरा पीठ सरकंडा में एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम…- भारत संपर्क