US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क

0
US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क
US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी

नीरव मोदी के भाई की हुई गिरफ्तारी.

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले से जुड़े एक बड़े घटनाक्रम में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भाई नेहाल मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. अमेरिकी अधिकारियों ने यह गिरफ्तारी 4 जुलाई को की, जो भारत सरकार की ओर से भेजी गई प्रत्यर्पण याचिका के आधार पर हुई थी. इस याचिका को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने संयुक्त रूप से दाखिल किया था.

अमेरिका में नेहाल मोदी के खिलाफ दो गंभीर आरोपों में प्रत्यर्पण की प्रक्रिया चल रही है. पहला मनी लॉन्ड्रिंग यानी धन शोधन, जो कि भारत के धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 की धारा 3 के तहत आता है. दूसरा आपराधिक साज़िश और सबूतों को मिटाने की कोशिश, जिसके लिए भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120-B और 201 के तहत कार्रवाई होनी है.

PNB घोटाले में भी भूमिका

जांच एजेंसियों का कहना है कि नेहाल मोदी PNB घोटाले में वांछित है, जिसे देश का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला माना जाता है. नेहाल पर आरोप है कि उसने अपने भाई नीरव मोदी की मदद करते हुए हजारों करोड़ रुपये की काली कमाई को विदेशों में शेल कंपनियों के ज़रिए ट्रांसफर किया. इसके अलावा उसने घोटाले से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को नष्ट करने की भी कोशिश की.

प्रत्यर्पण पर सुनवाई 17 जुलाई को

नेहाल मोदी की प्रत्यर्पण पर सुनवाई 17 जुलाई 2025 को अमेरिकी कोर्ट में होनी है, जहां स्टेटस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए मामले की अगली दिशा तय होगी. ऐसी संभावना है कि वह जमानत के लिए अर्जी दाखिल कर सकता है, लेकिन अमेरिकी पक्ष पहले ही साफ कर चुका है कि वे उसकी ज़मानत का विरोध करेंगे. भारत सरकार की कोशिश है कि नीहाल मोदी को जल्द से जल्द भारत लाया जाए ताकि PNB घोटाले में उसकी भूमिका पर ट्रायल शुरू किया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत… भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऐसा क… – भारत संपर्क| मेरठ: फंदे से लटका था युवक, कांस्टेबल ने बचा ली जान; CPR देकर हॉस्पिटल पहुं… – भारत संपर्क| बिहार को रेलवे की बड़ी सौगात! दिवाली-छठ पर चलेंगी 12000 स्पेशल ट्रेन, वापसी…