25 साल बाद कितनी बदल गई ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की तुलसी, देखें तस्वीरें

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल एक आइकोनिक शो है, जो करीब 8 साल चला था. हर घर में इस शो को देखा जाता है. इसके किरदार भी ऐसे थे जो आज भी सभी के दिल और दिमाग पर छाए हुए हैं. ( Credit : smritiiraniofficial)