Viral Video: मजे से बेडरूम में सो रहा था परिवार, गुस्से में बाहर आया कोबरा…फुंफकार…


बागपत में दिखा कोबरा
कई बार हम लोगों के सामने ऐसी घटनाएं आ जाती है, जिसे देखने के बाद हम लोगों की हालत खराब हो जाती है. ये एक ऐसा जीव है, जो मौका देखकर अपने जहर से किसी को भी मौत के घाट उतार सकता है. यही कारण है कि ना सिर्फ जीव-जंतु बल्कि इंसान भी इससे बराबर डरते हैं. ऐसा ही एक मामला इन दिनों उत्तर प्रदेश के बागपत से सामने आया है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया क्योंकि यहां गेट के बाहर एक सांप बैठा नजर आ रहा था. ये स्थिती ऐसी थी कि किसी के भी आराम से होश उड़ जाते.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला बागपत जिले के छपरौली कस्बे का है. जहां एक घर के अंदर दरवाजे पर एक कोबरा फन फैलाकर बैठा नजर आ रहा है. जिसका वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो जहरीला किंग कोबरा इस तरीके से बैठा नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए किसी को डर लग जाए. वीडियो में कोबरा फिल्मी स्टाइल में डेढ़ फीट ऊंचा खड़ा हो चुका है और गुस्से में फुंफकार करता दिखाई दे रहा है.
यहां देखिए वीडियो
#बागपत के एक घर में बीती रात कोबरा सांप ने एंट्री की
वह बेडरूम तक पहुंचा जहां परिवार सो रहा था. फिल्मी स्टाइल में डेढ़ फीट ऊंचा कोबरा फुंफकार करने लगा.
फुंफकार सुनकर परिवार जागा और सामने देखा तो साक्षात मौत खड़ी थी.
पूरा परिवार आहिस्ते से कमरे से बाहर निकल गया. बाद में कब्र pic.twitter.com/GE7bmWae9o
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) July 10, 2025
खबर के मुताबिक पहले तो पूरे परिवार को आहिस्ते से घर के मालिक ने कमरे से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद रेस्क्यू वाले को बुलवाकर इसका रेस्क्यू किया गया. इस पोस्ट को जब लोगों ने देखा हर कोई हैरान रह गया क्योंकि इस तरह का कोबरा अगर किसी को काट ले तो उसकी जान जानी तय है. इसके अलावा कई लोग ऐसे थे जो इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे थे कि बरसात के मौसम में सांप सूखी जगह की तलाश में ऐसे में सावधन और सतर्क रहें.
इस क्लिप को एक्स पर @hindipatrakar ने शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि बागपत के एक घर में बीती रात कोबरा सांप ने एंट्री की. इसके फुंफकार की आवाज इतनी तेज थी कि अंदर सो रहे लोग तुरंत ही उठ गए. इसके साथ ही लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि भाई साहब! ये कोबरा कितना ज्यादा खतरनाक लग रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा कि बरसात में गांव में ये चीजें काफी आम होती है. एक अन्य ने लिखा कि भाई इस सांप के एक्सप्रेशन को देखकर लग रहा है कि ये गुस्से में है और अब किसी को भी काट सकता है.