ट्रंप ने पहले बुलाया फिर कर दी बेइज्जती, जेलेंस्की के बाद अब ये राष्ट्राध्यक्ष बने… – भारत संपर्क


अफ्रीकी देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मिलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. Image Credit source: Win McNamee/Getty Images
ट्रंप के बारे में एक बात आम है, वो क्या कब कह दें, कोई इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकता. पिछले दिनों अमेरिका के दौरे पर गए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की ट्रंप ने बेइज्जती कर दी थी, इस बार उनका शिकार अफ्रीकी देशों के राष्ट्राध्यक्ष बने हैं. ट्रंप ने पहले इन्हें लंच पर बुलाया, फिर ऐसी बात कह दी, जिससे उनकी आलोचना हो रही है.
व्हाइट हाउस से एक बार फिर ट्रंप के बुरे बर्ताव की खबर आ रही है, दरअसल ट्रंप ने गुरुवार को 5 अफ्रीकी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को लंच पर बुलाया था. इनमें सेनेगल के राष्ट्रपति बासिरू डियोमाये फेय, लाइबेरियाई राष्ट्रपति जोसेफ न्युमा बोकाई, बिसाऊ-गिनी के राष्ट्रपति उमारो सिसोको एम्बालू, मॉरिटानियाई राष्ट्रपति मोहम्मद औलद ग़ज़ौनी और गैबोन के राष्ट्रपति ब्राइस ओलिगुई न्गुएमा थे. ट्रंप ने इनसे बातचीत में जो कहा उसे लेकर ट्रंप के व्यवहार पर तंज कसे जा रहे हैं.
एक साथ 5 अफ्रीकी नेताओं का अपमान
व्हाइट हाउस में ट्रंप ने एक साथ 5 अफ्रीकी नेताओं का अपमान किया है.ये तब, जब ट्रंप ने खुद उन्हें लंच के लिए आमंत्रित किया था.व्हाइट हाउस के स्टेट डाइनिंग रूम में लंच के वक्त सेनेगल, लाइबेरिया, बिसाऊ-गिनी, मॉरिटानिया और गैबोन के राष्ट्रपति मौजूद थे. ट्रंप ने इन्हें अफ्रीकी देशों के साथ व्यापार बढ़ाने पर बातचीत करने के लिए बुलाया था.इस दौरान ट्रंप ने अफ्रीकी नेताओं को अपनी बात कहने का मौका नहीं दिया.बल्कि इशारा किया कि अपनी बात जल्दी खत्म कर दी जाए.उनके पास वक्त नहीं है.ट्रंप ने सेनेगल के राष्ट्रपति बासिरू को टोका और फिर ज्यादा वक्त लेने के लिए उनका अपमान किया.
ट्रंप ने क्या कहा?
जब अफ्रीकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रंप को किसी बात पर सलाह दे रहे थे, उन्होंने कहा कि मैं आपकी सलाह की प्रशंसा करता हूं, लेकिन हमें इसे जल्दी खत्म करना होगा. क्योंकि हमारा कार्यक्रम बहुत व्यस्त है.आप मुझे अपना और अपने देश का नाम बताएं तो हम आगे बढ़ें. बात यहीं खत्म नहीं होती है.ट्रंप ने गिनी के प्रेसिडेंट से उनका नाम और देश का नाम भी पूछा, जबकि पहले से ब्रीफ होता है.किसके साथ मीटिंग हो रही है.
पहले भी इस तरह की हरकत कर चुके हैं ट्रंप
इससे पहले भी ट्रंप इस तरह की हरकत कर चुके हैं.हांलाकि ट्रंप की अफ्रीकी देशों से श्वेत लोगों के नरसंहार और बढाए टैरिफ को लेकर टकराव बढ़ रहा है.हो सकता है.ट्रंप ने ऐसा इसी वजह से किया हो, लेकिन व्हाइट हाउस में विदेशी राष्ट्राध्यक्षों का अपमान अब ट्रंप की बेड डिप्लोमेसी बनता जा रहा है