खराब सड़क के विरोध में नागरिकों ने रोका मंत्री का काफिला — भारत संपर्क



तखतपुर टेकचंद कारड़ा
नगर में खराब सड़कों को झेल रहे नगर वासियों ने आज तखतपुर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के काफिले को मनियारी नदी पुल के ऊपर रोक कर नारे बजी की 11 जुलाई को वृहद आंदोलन कांग्रेस भी करेगी और प्रशासन से दोनों हाथ करने को कांग्रेस तैयार है

तखतपुर बेलसरी मोड़ से मनियारी नदी बरेला तक नगर की सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं यह गड्ढे जानलेवा हो गए हैं पिछले दिनों गड्डो में गैस सिलेंडर से भारी ऑटो पलट गई थी दो पहिया वहान दुर्घटना हो गई थी इसके अलावा आए दिन गड्डो में पानी भरा रहता है सोशल मीडिया और अखबार में लगातार तखतपुर नेशनल हाईवे में गड्डो की खबर सुर्खियों पर रही आज तखतपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे थे शामिल होकर वापस मुंगेली जिले में जा रहे थे तभी मनियारी पुल के ऊपर जन आंदोलन कर रहे युवाओं ने उनके काफिले को बीच रोड में रोक लिया और नारेबाजी की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे

Post Views: 10