ट्रेन से उतर रहे थे लोग, तभी आ प्लेटफार्म पर स्पीड से आ गई कार, ड्राइवर को पकड़ा तो…

0
ट्रेन से उतर रहे थे लोग, तभी आ प्लेटफार्म पर स्पीड से आ गई कार, ड्राइवर को पकड़ा तो…
ट्रेन से उतर रहे थे लोग, तभी आ प्लेटफार्म पर स्पीड से आ गई कार, ड्राइवर को पकड़ा तो बोला- मैं तो रेस लगाने आया था...

आरोपी के खिलाफ एक्शन.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से अजब-गजब खबर सामने आई है. यहां पत्नी मायके गई तो पति की सनक गई. वो उठा और रात को ही कार लेकर रेलवे स्टेशन पहुंच गया. यहां वो प्लेटफार्म पर गाड़ी दौड़ाने लगा. इससे रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग चीखने-चिल्लाने लगे. युवक तब भी गाड़ी दौड़ाता रहा. उसे किसी की भी जान की परवाह नहीं थी. तभी RPF के जवानों ने उसे किसी तरह रोका.

युवक को गाड़ी से उतारा तो पाया कि वो तो नशे में धुत था. उससे ठीक से बोले भी नहीं जा रहा था. फिर जवानों को जो कहानी उसने सुनाई, उससे हर कोई दंग रह गया. युवक बोला- मैं ट्रेन से रेस लगाना चाहता था. RPF ने आरोपी को पकड़ लिया है. उसकी कार भी जब्त कर ली गई है. युवक के खिलाफ एक्शन जारी है.

घटना बुधवार की रात करीब 3 बजे की है. यहां स्टेशन पर नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी ट्रेन खड़ी थी. यात्री ट्रेन में चढ़ और उतर रहे थे. तभी अचानक प्लेटफार्म पर एक कार आ गई. इससे वहां भगदड़ मच गई. कार प्लेटफार्म पर दौड़ने लगी. यह देख वहां मौजूद यात्री परेशान होकर यहां वहां भागने लगे. RPF के जवानों ने कार चालक को पकड़ा जिसने बहुत सारी शराब पी रखी थी.

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान आदित्यपुरम निवासी नितिन राठौड़ के रूप में हुई है. वह शराब पीने का आदी है. बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी ने उसे कई बार शराब पीने से मना किया था, लेकिन नितिन ने उसकी बात नहीं मानी. बुधवार को भी वह शराब पीकर घर लौटा. इससे उसकी पत्नी नाराज हो गई और अपने मायके चली गई.

पत्नी के जाने से बौखलाया पति

पत्नी के मायके जाने से नितिन और भी गुस्सा हो गया. उसने और ज्यादा शराब पी ली. फिर गुस्से में वह कार लेकर घर से निकल गया. रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास का काम चल रहा है. इसलिए प्लेटफार्म नंबर एक तक भारी मशीनों के आने-जाने के लिए एक रास्ता बनाया गया है. यह रास्ता झांसी की तरफ से है. नितिन ने इसी रास्ते का इस्तेमाल किया और सीधे प्लेटफार्म तक पहुंच गया.

युवक की बात सुन हो गए सन्न

प्लेटफार्म पर RPF के जवान मौजूद थे. उन्होंने तुरंत कार को रोका और युवक को बाहर निकाला. पूछताछ में युवक ने अजीब बात कही. उसने कहा कि वह ट्रेन से रेस लगाने आया था. यह सुनकर वो भी हैरान रह गए. फिलहाल आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: आंटी ने अंकल के डांस पर बनाया अलग ही सीन, मटरगस्ती करते पतिदेव की बना दी…| *breaking jashpur:- भू माफियाओं के खिलाफ जशपुर पुलिस का बड़ा प्रहार, 45 लाख…- भारत संपर्क| इन 6 सुपरस्टार्स की जिंदगी भर की कमाई एक तरफ, ‘रामायण’ का बजट एक तरफ – भारत संपर्क| Sharda University: शारदा यूनिवर्सिटी में BDS की फीस कितनी है, कैसे मिलता है…| EXCLUSIVE: हाजी अली टू दुबई… ED की रडार पर छांगुर बाबा के करोड़ों का ‘काल… – भारत संपर्क