नेतन्याहू ने हमास के युद्धविराम के प्रस्ताव को किया खारिज, बोले गाजा पर पूरी जीत जल्द… – भारत संपर्क

0
नेतन्याहू ने हमास के युद्धविराम के प्रस्ताव को किया खारिज, बोले गाजा पर पूरी जीत जल्द… – भारत संपर्क

इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम का रास्ता एक बार फिर बंद होता नजर आ रहा है. इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमास की प्रस्तावित युद्धविराम शर्तों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि गाजा में पूर्ण जीत कुछ महीनों के भीतर संभव है. उन्होंने कहा कि हमास समूह की शर्तें अजीब हैं. नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि जीत के अलावा कोई अन्य समाधान नहीं है.

वहीं हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि युद्धविराम प्रस्ताव पर नेतन्याहू की टिप्पणी से पता चलता है कि वह क्षेत्र में संघर्ष को आगे बढ़ाने का इरादा रखते हैं.अधिकारी ने कहा कि हमास सभी विकल्पों से निपटने के लिए तैयार है.

सभी पक्षों से शांतिपूर्ण समझौता

मिस्र के एक आधिकारिक सूत्र ने बीबीसी को बताया कि मिस्र और कतर द्वारा प्रायोजित वार्ता का एक नया दौर काहिरा में शुरू होने की उम्मीद है. सूत्र ने कहा कि मिस्र सभी पक्षों से शांतिपूर्ण समझौते पर पहुंचने के लिए आवश्यक लचीलापन दिखाने का आह्वान करता है.

ये भी पढ़ें

हमास की मांगों को किया खारिज

हालांकि इजराइल हमास के बीच जंग थमने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे. क्योंकि पीएम नेतन्याहू ने हमास की मांगों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि इजराइल गाजा पट्टी से पीछे नहीं हटेगा या हजारों आतंकवादियों को रिहा नहीं करेगा.

27 हजार से ज्यादा लोग मारे गए

7 अक्टूबर को जंग तब भड़की जब गाजा पट्टी के हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने इजराइल पर बड़े पैमाने पर हमला किया, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए. इसमें ज्यादातर नागरिक थे. हमास और अन्य आतंकवादियों ने गाजा में सभी उम्र के 253 लोगों का अपहरण कर लिया था. इसके बाद गाजा में इजराइल द्वारा एक सैन्य अभियान चलाया गया जिसमें कम से कम 27 हजार से ज्यादा लोग मारे गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क