इटली के बाद इस टीम से भी हारा स्कॉटलैंड, 1 लाख की आबादी वाले देश ने किया बड… – भारत संपर्क

0
इटली के बाद इस टीम से भी हारा स्कॉटलैंड, 1 लाख की आबादी वाले देश ने किया बड… – भारत संपर्क

जर्सी ने स्कॉटलैंड को आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर 2025 के मैच में हराया (फोटो- Jersey Cricket/X)
स्कॉटलैंड को आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर 2025 के बेहतरीन मैच में जर्सी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मैच को जर्सी ने एक विकेट से अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में जहां एक तरफ जर्सी ने अपने खेल से फैंस का दिल जीत लिया है वहीं स्कॉटलैंड ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है. जर्सी के खिलाफ मैच से पहले उन्हें इटली ने 12 रन से हराया था. अब जर्सी के खिलाफ हार दर्ज करने के बाद स्कॉटलैंड आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है. वहीं जर्सी इस रेस में बनी हुई है.
जर्सी ने जीता मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए. टीम के बल्लेबाजों ने खराब बल्लेबाजी की. उनकी ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस थे. मैथ्यू क्रॉस ने 43 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके जड़े. यही नहीं मार्क वॉट ने 28 रन का योगदान दिया जबकि कप्तान रिची बैरिंगटन ने 20 रन बनाए. माइकल लीस्क 15 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. जर्सी की ओर से हैरिसन कार्लऑन ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि बेंजामिन वार्ड ने दो विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जर्सी टीम ने इस मैच को एक विकेट रहते जीत लिया. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज निक ग्रीनवुड ने 49 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके जड़े. निक के अलावा बेंजामिन वार्ड ने 17 रन बनाए जबकि हैरिसन ने 15 रन का योगदान दिया. जोंटी जेनर सिर्फ 12 रन ही बना पाया. जर्सी ने इस मैच को आखिरी गेंद पर एक रन लेकर जीत लिया. स्कॉटलैंड की ओर से क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट और सफयान शरीफ ने 2-2 विकेट झटके.
क्वालीफाई होने के नजदीक है जर्सी
जर्सी ने अभी तक इस टूर्नामेंट के चार मैच में दो में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. एक बेनतीजा रहा है. टीम के पांच अंक हैं और वो पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं. जर्सी ने इससे पहले गनजी को 22 रन से हराया था जबकि टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ में आधी रात नियमों को ताक पर रखकर शहर में दौड़ रहे भारी वाहनें, करोड़ों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क