*समर्थ आवासीय दिव्यांग प्रशिक्षण केन्द्र जशपुर में बच्चों के लिए न्योता…- भारत संपर्क

0
*समर्थ आवासीय दिव्यांग प्रशिक्षण केन्द्र जशपुर में बच्चों के लिए न्योता…- भारत संपर्क

जशपुर 7 जुलाई 25/ छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना न्योता भोजन के तहत 6 जुलाई 25 को समर्थ आवासीय दिव्यांग प्रशिक्षण केन्द्र जशपुर में जिला जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती नूतन सिदार ने अपने बेटे प्रखर कुमार के जन्म दिवस के अवसर पर दिव्यांग स्कूल जशपुर में न्योता भोजन का आयोजन किया गया और बच्चों को खेल सामग्री,कापी, टिफिन बॉक्स, पानी बाटल भेंट भी बच्चों को किया गया। बच्चों ने उत्साह से न्योता भोजन का आनंद लिया इस अवसर पर बच्चे,समाज कल्याण विभाग और शिक्षक शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि न्योता भोजन की अवधारणा एक सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। यह विभिन्न त्योहारों या अवसरों जन्मदिन, वर्षगांठ और राष्ट्रीय पर्व पर स्कूलों आश्रम छात्रावास के बच्चों के लिए न्योता भोजन करवाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसकी बदौलत सुपरस्टार बन पाए थे जैकी श्रॉफ? इस डायरेक्टर ने बदल दी थी चॉल के… – भारत संपर्क| चकरभाठा पुलिस ने गांजा तस्कर को दबोचा, 2 किलो से अधिक मादक…- भारत संपर्क| इंग्लैंड के खिलाड़ी ने तोड़ डाला यशस्वी जायसवाल का बल्ला, जानिए कितनी है की… – भारत संपर्क| NEET: जामिया हमदर्द में MBBS-PG की 199 सीटों पर इस साल नहीं होगा दाखिला, कॉलेज…| पुलिस पर भी छाया Saiyaara का खुमार, ऐसे दे रहे आशिकों को चेतावनी – भारत संपर्क