धान के खेत में ट्रैक्टर ले जाने को लेकर विवाद – चाचा ने…- भारत संपर्क



मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम गतौरा में आपसी रंजिश एवं खेत में ट्रैक्टर नहीं ले जाने की बात को लेकर एक व्यक्ति ने अपने ही भतीजे पर रापा से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 10 जुलाई 2025 को प्रार्थी रामनारायण यादव, उम्र 37 वर्ष, ग्राम गतौरा निवासी, धान बोने हेतु नवातालाब के पास स्थित खेत में कार्य कर रहा था। उसी दौरान उसका मंझला चाचा बद्री यादव (उम्र 55 वर्ष) वहां पहुंचा। खेत में ट्रैक्टर को ले जाने को लेकर पुराने रंजिश के कारण विवाद उत्पन्न हुआ। आरोपी ने पहले गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और फिर रापा से सिर, पसली एवं कंधे में गंभीर चोट पहुंचाई।

घटना की रिपोर्ट मिलते ही मस्तूरी पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 439/2025 के तहत धारा 296, 115(2), 351(2), 109 बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, एवं उप पुलिस अधीक्षक मस्तूरी श्री एल.सी. मोहले के निर्देशन में की गई कार्रवाई में आरोपी को उसके निवास स्थान से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। साथ ही, घटना में प्रयुक्त रापा को भी जप्त किया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके आधार पर उसे दिनांक 11 जुलाई 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक हरिशचन्द्र टाण्डेकर, उप निरीक्षक सुजान जगत एवं आरक्षक राकेश भारद्वाज की विशेष भूमिका रही।
रिपोर्ट – एस. भारत न्यूज़, बिलासपुर
Post Views: 2