Wi-Fi राउटर की स्पीड बढ़ाने का ये तरीका करता है काम? तरीका का ऐसा कि लोग रह गए…

0
Wi-Fi राउटर की स्पीड बढ़ाने का ये तरीका करता है काम? तरीका का ऐसा कि लोग रह गए…
Wi-Fi राउटर की स्पीड बढ़ाने का ये तरीका करता है काम? तरीका का ऐसा कि लोग रह गए भौचक्के

Wifi की स्पी़ड बढ़ाने का तरीका

आज के समय में अगर फोन इंसानों की जान है तो इंटरनेट उसकी आत्मा..! इसके बिना अगर देखा जाए तो फोन सिर्फ एक डिब्बा है. हालांकि आज के मॉर्डन जमाने में भी इसकी स्पीड़ को लेकर अक्सर लोगों में बहस चलती रहती है. फिलहाल इसको इसको लेकर एक मामला लोगों के बीच चर्चा में आया है. जहां एक उपाय बताया गया है, जिसकी मदद से आप अपने घर में रखे वाई-फाई राउटर की स्पीड़ को आराम से बड़ा सकता है. ये तरीका ऐसा है, जिसको लेकर फिलहाल लोगों के बीच बहस जारी है.

देखिए अगर किसी को नेट सर्फिंग करनी है तो उसका मजा हाई-स्पीड़ पर ही आता है. जिसमें वो फटाफट अपने कंटेंट को आराम से देख सकते हैं. जबकि इसको लेकर लोग-तरह की बहस भी करते हैं. अब सामने आए इस केस को ही देख लीजिए जहां ये बताया कि अगर आप अपने Wi-Fi को तीन तरफ से एल्युमिनियम फॉयल कवर करेंगे तो इससे आपके नेट की स्पीड़ की काफी ज्यादा बढ़ जाएगी. इसको लेकर लोगों में अलग ही तरह की बहस छिड़ी हुई है.

यहां देखिए पोस्ट

इस बात को X पर @kirawontmiss नाम के यूजर ने शेयर किया है और लोगों से पूछा कि क्या सच में ये चीज काम करती है? इस पोस्ट को अब तक 3 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. बता दें कि ये Wi-Fi राउटर की स्पीड बढ़ाने का सही तरीका नहीं है क्योंकि राउटर के आसपास एल्युमिनियम फॉयल लगाने से सिंग्रल एक ही दिशा में मजबूत हो जाता है और लोगों को लगता है कि इससे WIFI की स्पीड़ तेज हो गई है. जबकि ऐसा होता कुछ नहीं है.

इस चीज को देखने के बाद कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मुझे नहीं लगता कि ये तरीका सच में काम करता होगा. वहीं दूसरे ने लिखा कि कुछ भी कहो इस तरीके को मैं भी यूज किया हूं ये काम अच्छा करता है. एक अन्य ने लिखा कि वैसे, रेडियो वेव्स को तकनीकी रूप से एल्युमिनियम फॉइल से परावर्तित किया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking jashpur:- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 मवेशियों की मौत…*- भारत संपर्क| Shah Rukh Khan Injury: नहीं आई कोई चोट… ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान… – भारत संपर्क| इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी! चोट ने बढ़ाई टीम इंडिय… – भारत संपर्क| Raigarh: शिवरात्रि पर कावड़ियों के लिए मारवाड़ी युवा मंच द्वारा परसदा में सेवा शिविर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 45 साल पुराने तालाब का पानी रहस्यमयी गड्ढे में समा गया,…- भारत संपर्क