बदहाल सड़क का आरोप लगाकर मंत्री का काफिला रोकना पड़ा भारी,…- भारत संपर्क

0
बदहाल सड़क का आरोप लगाकर मंत्री का काफिला रोकना पड़ा भारी,…- भारत संपर्क

बिलासपुर-मुंगेली मुख्य मार्ग स्थित मनियारी पुल के पास दिनांक 10 जुलाई 2025 को किए गए चक्का जाम के मामले में तखतपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 12 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। विरोध प्रदर्शन करने वालों ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के काफिले को रोक कर नारेबाजी की थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 12 लोगों को आरोपी बनाया है।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 353/2024, धारा 126(2), 191(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही प्रारंभ की थी। साथ ही आरोपियों के विरुद्ध धारा 170, 126, 135(3) BNSS के अंतर्गत पृथक रूप से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।

गिरफ्तारी की तिथि: 11 जुलाई 2025

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. बादल निर्मलकर पिता दिनेश, उम्र 18 वर्ष 5 माह, निवासी वार्ड क्र. 03, तखतपुर
  2. इंद्राज सिंह ठाकुर पिता विरेन्द्र सिंह, उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 01, चुलघट रोड, तखतपुर
  3. विरेन्द्र उर्फ विरू ताम्रकार पिता तिलक, उम्र 24 वर्ष, निवासी तमेर पारा, तखतपुर
  4. राजू निर्मलकर पिता दिलाराम, उम्र 25 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 06, पाठकपारा, तखतपुर
  5. शैलेन्द्र मानिकपुरी पिता स्व. लक्ष्मण, उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 01, चुलघट रोड, तखतपुर
  6. करन गोस्वामी पिता दिलीप, उम्र 18 वर्ष 5 माह, निवासी वार्ड क्र. 01, तखतपुर
  7. दीनु सिंह ठाकुर पिता लक्ष्मण, उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 07, तखतपुर
  8. अभय क्षत्री पिता राजू, उम्र 19 वर्ष, निवासी कुम्हारपारा, बरेला, जिला मुंगेली
  9. दीपक यादव पिता लक्ष्मीकांत, उम्र 19 वर्ष, निवासी बहुरता, थाना तखतपुर
  10. अमर निर्मलकर पिता संतन, उम्र 20 वर्ष, निवासी टिकरीपारा, तखतपुर
  11. जयदीप श्रीवास पिता रेखा राम, उम्र 18 वर्ष 11 माह, निवासी बहुरता, थाना तखतपुर
  12. रवि श्रीवास पिता नकुल प्रसाद धुरी, उम्र 20 वर्ष, निवासी मंडी चौक, तखतपुर

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार तखतपुर पुलिस द्वारा इस मामले में तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्तियों को कार्यपालक दंडाधिकारी तखतपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।



Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल और अमेरिका के हमलों से नहीं डरा लेकिन इन 3 देशों की धमकी से घबरा गया ईरान,… – भारत संपर्क| High Paying AI Jobs: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दे रही अक्षय कुमार जितना अमीर बनने…| Saiyaara Box Office: सैयारा की आंधी में बह गए सारे, हॉलीवुड भी मल रहा हाथ, पहले… – भारत संपर्क| सारंगढ़: गौवंश की हत्या कर मांस बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री साय वाको इंडिया राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग…- भारत संपर्क