17 वीं सब जूनियर छत्तीसगढ़ स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप बालक…- भारत संपर्क

0
17 वीं सब जूनियर छत्तीसगढ़ स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप बालक…- भारत संपर्क

17वीं सब जूनियर छत्तीसगढ़ स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप जिसका आयोजन जिला बॉक्सिंग संघ बिलासपुर के तत्वाधान में शहर में प्रथम बार रेलवे बॉक्सिंग क्लब में किया जा रहा है इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय श्री हेमेंद्र कुमार ( C.T.P.M . एवं महासचिव द.पू.म. रेलवे खेल संघ )के कर कमलों से भव्य शुभारंभ किया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मा डॉक्टर अंबिकेश पांडे, डायरेक्टर प्रथम हॉस्पिटल, मा.आर राजेन्द्रन, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ बॉक्सिंग एसोसिएशन, मा श्री सी. एम. ठाकुर ,सचिव छत्तीसगढ़ बॉक्सिंग एसोसिएशन उपस्थित रहे इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 150 बालक बालिकाएं एवं 25 रेफरी एवं जज भाग ले रहे हैं जिनके रहने एवं खाने की संपूर्ण व्यवस्था बिलासपुर एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा की जा रही है इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ , एस. ई .सी .एल . ,डॉ.सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, प्रथम हॉस्पिटल, ऑक्सीडेशन कोचिंग क्लासेस, सत्या एजेंसीज , आधारशिला विद्या मंदिर एवं एम.एस कंस्ट्रक्शन का महत्वपूर्ण योगदान रहा प्रतियोगिता को संपन्न कराने में जुड रॉड्रिक्स , श्रीकांत पहाड़ी , वाय नागुराव , देवेन्द्र यादव ,ईश्वर राव, आनंद डागर ,सौरभ पासवान इनका विशेष योगदान रहा सागर ,प्रिंस ,अंगद ,ओम, मयंक, रितिका सिंह ,एम आयुष, मोबिन का विशेष सहयोग रहा इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बिलासपुर शहर के सभी खेल संघो एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी अधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने अपनी शुभकामनाएं दी है ।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या शी जिनपिंग कराएंगे पुतिन और ट्रंप की दोस्ती? बीजिंग में हो सकती है खास मुलाकात – भारत संपर्क| भूपेश के भ्रष्ट बेटे कौन से पद पर,जो कांग्रेस कर रही…- भारत संपर्क| *भव्य कलश यात्रा के साथ मंगलवार से आरंभ होगा 100108 पार्थिव शिवलिंग पूजन…- भारत संपर्क| एक्टर बनने से पहले क्या करते थे सलमान खान? जैकी श्रॉफ की पिक्चर में किया था ये… – भारत संपर्क| ED का ऑनलाइन सट्टेबाजी पर शिकंजा, मेटा-गूगल के अधिकारियों को भेजा समन – भारत संपर्क