कॉल करने के दो घंटे बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, निजी…- भारत संपर्क
कॉल करने के दो घंटे बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, निजी एंबुलेंस से लाया अस्पताल, हुई मौत
कोरबा। शहर से लगे गांव गोढ़ी में रहने वाले मजदूर लाला खड़िया की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह लाला खड़िया काम कर रहा था इसी बीच चक्कर खाकर गिर गया। उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाने के लिए सरकारी एंबुलेंस बुलाई गई लेकिन दो घंटे का समय गुजर गया, एंबुलेंस खड़िया को लेने नहीं पहुंची। इस बीच खड़िया की स्थिति लगातार बिगड़ रही थी। तब परिवार के लोगों ने अपने स्तर पर निजी एंबुलेंस की व्यवस्था की और उसे लेकर कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। इलाज के दौरान खड़िया की मौत हो गई। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।