दो बाइक में हुई टक्कर, एक की मौत- भारत संपर्क

0

दो बाइक में हुई टक्कर, एक की मौत

 

कोरबा। बच्चे के लिए स्कूल ड्रेस खरीदने जा रहे पिता की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। घटना पाली थाना क्षेत्र की है। ग्रामीण बलदेव सिंह कंवर अपने पुत्र आशुतोष कुमार के लिए स्कूल ड्रेस खरीदने जा रहा था। दोपहर के लगभग दो बजे थे कि बलदेव की बाइक को विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दिया। बलदेव को गंभीर चोटें आई, वह बेहोश हो गया। उसके सिर, नाक और माथे से खून बहने लगा। आनन-फानन में घायल को पाली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां परीक्षण कर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इस घटना के लिए विपरित दिशा से आ रहे बाइक के चालक को जिम्मेदार माना है और उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी बाइक चालक पर बलदेव की बाइक को ठोकर मारने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bank Holidays: अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ में बिल्हा की…- भारत संपर्क| तालापारा में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,सैकड़ों मरीजों…- भारत संपर्क| “सुरक्षित सुबह” अभियान को मिला रहा व्यापारियों का समर्थन, मरिन ड्राइव रोड पर CS… – भारत संपर्क न्यूज़ …| हेड ऑफ स्टेट्स: हॉलीवुड के पर्दे से निकलती अमेरिकी कूटनीति की नई पटकथा – भारत संपर्क