मुश्किल में डोनाल्ड ट्रंप, कोर्ट ने चुनाव परिणाम पलटने के मामले में नहीं दी राहत |… – भारत संपर्क

0
मुश्किल में डोनाल्ड ट्रंप, कोर्ट ने चुनाव परिणाम पलटने के मामले में नहीं दी राहत |… – भारत संपर्क
मुश्किल में डोनाल्ड ट्रंप, कोर्ट ने चुनाव परिणाम पलटने के मामले में नहीं दी राहत

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)

अमेरिका की एक संघीय अपीलीय अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाया कि डोनाल्ड ट्रंप को 2020 के चुनाव के परिणामों को पलटने की साजिश रचने संबंधी आरोपों में मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है और पूर्व राष्ट्रपति का यह दावा स्वीकार करने योग्य नहीं है कि उन्हें अभियोजन से छूट प्राप्त है.

यह निर्णय कुछ महीनों में दूसरी बार है जब न्यायाधीशों ने ट्रंप की छूट संबंधी दलीलों को खारिज कर दिया है. लेकिन अभी पूर्व राष्ट्रपति की ओर से अतिरिक्त अपील का अवसर खुला है जो अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच सकते हैं.

नई तारीख पर अभी फैसला नहीं

मुक़दमा मूल रूप से मार्च के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन इसे पिछले हफ्ते स्थगित कर दिया गया और न्यायाधीश ने तुरंत कोई नयी तारीख निर्धारित नहीं की. अपीलीय अदालत ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को 2020 के चुनाव के परिणामों को पलटने की साजिश रचने संबंधी आरोपों में अभियोजन से छूट प्राप्त नहीं है.

ये भी पढ़ें

ट्रंप के सियासी भविष्य पर असर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुकदमे की तारीख का ट्रंप के सियासी भविष्य पर भी असर पड़ेगा. रिपब्लिकन की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की दौड़ में ट्रंप फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं. अगर राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति जो बाइडन को हरा देते हैं, तो वह अपने ऊपर चल रहे मामलों को खारिज करने के लिए अटॉर्नी जनरल को आदेश दे सकते हैं या वह अपने लिए माफी की मांग कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क