गाय के बछड़े को रौंदने वाले आरोपी पर सिटी कोतवाली पुलिस की…- भारत संपर्क



बिलासपुर, 12 जुलाई 2025:
थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत एक सड़क हादसे में गाय के बछड़े की मृत्यु के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता मोहित यादव पिता विजय यादव, उम्र 24 वर्ष, निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा ने 10 जुलाई की शाम लगभग 5:30 बजे थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के मुताबिक नारियल कोठी रोड, रानी लक्ष्मी बाई स्कूल के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा तेज और लापरवाहीपूर्वक काले रंग की हैरियर कार चलाते हुए एक गाय के बछड़े को टक्कर मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 357/25 धारा 281, 325 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में जांच दल ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान की।
आरोपी जितेन्द्र कुशवाहा पिता वीरेंद्र कुमार कुशवाहा, उम्र 37 वर्ष, निवासी मधुबन रोड, दयालबंद (अटल आवास), थाना सिटी कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की कार सीजी 10 बीपी 9908 (हैरियर) को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय, प्रआर विनोद यादव, गोकुल जांगड़े, धीरेंद्र सिंह, राहुल जगत एवं नवल पैकरा की सराहनीय भूमिका रही।
सिटी कोतवाली पुलिस की तत्परता से एक बार फिर साबित हुआ कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया जाएगा, चाहे मामला किसी निरीह जानवर की जान का ही क्यों न हो।
Post Views: 7