Viral Video: मजे-मजे में कार में घुसे तीन बाघ, फिर दिखा ऐसा सीन देखकर दंग रह गए…


बाघ का हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
बाघ एक ऐसा जानवर है, जिसे देखने के बाद ना सिर्फ जानवरों की बल्कि इंसानों की हवा भी टाइट हो जाती है. इसकी ताकत का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि इसकी जीभ में ऐसे कांटे होते हैं. जो इसके शिकार का काम तमाम कर देते हैं. हालांकि कई देशों में लोग इस खतरनाक जीव को पालते भी है. ऐसे ही एक बंदे का वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें वो एकसाथ तीन-तीन टाइगर के साथ बर्फ में सफर करता हुआ नजर आ रहा है. उसका ये वीडियो जब लोगों के बीच आया तो हर कोई हैरान रह गया.
वायरल हो रहा ये वीडियो किसी पहाड़ी और बर्फिले इलाके का लग रहा है. जहां एक गाड़ी खड़ी है और एक बाद एक कई तरह के बाघ वहां आते जा रहे हैं. लोगों ने जब इस नजारे को देखकर हर कोई हैरान रह गया क्योंकि किसी भी इंसान के लिए इतनी हिम्मत रखना अपने आप में काबिल-ए-तारीफ है.
यहां देखिए वीडियो
Only in Russia 🐯🐯 pic.twitter.com/N5GeDdsfYt
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) June 19, 2024
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स SUV को लेकर मैदान में खड़ा है. इसी दौरान उसके पा एक बाघ आता है और कूदकर खिड़की से अंदर चला जाता है. ये जैसे ही अंदर घुसता है…तुरंत ही अपनी सीट को पकड़ लेता है. इसके कुछ देर बाद ड्राइवर गाड़ी का पिछला दरवाजा खुलता है और दूसरी तरफ से दौड़ते हुए दो बाघ आकर सीधा गाड़ी में बैठ जाते हैं. जब तीनों बाघ गाड़ी में बैठ जाते हैं तब वह ड्राइवर उस गाड़ी को लेकर तीनों बाघों के साथ सैर पर निकल पड़ता. इन बाघों को देखकर समझ आ रहा है कि ये शख्स के पालतू बाघ है क्योंकि ऐसा करना हर जंगली बाघों के साथ मुश्किल है.
इस वीडियो को इंस्टा पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद हजारों लोग हैरान नजर आ रहे हैं और कमेंट कर अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पक्का ये बाघ इसके पालतू होंगे नहीं तो ऐसा कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं है. वहीं दूसरे ने लिखा कि क्या बेवकूफ है ये बंदा! एक अन्य ने लिखा कि भाई कुछ भी कहो इस बंदे में हिम्मत तो है.