बीवी के अश्लील वीडियो किए वायरल, पड़ोसी-रिश्तेदारों को भी… पत्नी ने SP को… – भारत संपर्क

0
बीवी के अश्लील वीडियो किए वायरल, पड़ोसी-रिश्तेदारों को भी… पत्नी ने SP को… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक महिला रोते-बिलखते एसपी के थाने पहुंची. बोली- साहब! मेरे पति ने मेरी इज्जत तार-तार करके रख दी. उसने मेरे अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिए. जब हमारे पड़ोसियों और रिश्तेदारों को मेरे वीडियो मिले तो उन्होंने मुझे बताया. तब जाकर मुझे पति की हरकत का पता चला. आप मेरे पति के खिलाफ कार्रवाई कीजिए, नहीं तो मैं सुसाइड कर लूंगी.
मामला गुरसहायगंज इलाके का है. एसपी ने तत्काल कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है. जानकारी के अनुसार, विवाहिता ने एसपी को बताया है कि तकरीबन चार साल पहले उसकी शादी तिर्वा के युवक से हुई थी. शादी के बाद पति ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए.

महिला के मुताबिक- कुछ दिन बाद ही पति के साथ सास, ससुर व अन्य ससुरालीजन दहेज में कार की मांग करने लगे. उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा. अब पति उसके अश्लील वीडियो रिश्तेदारों व पड़ोसियों को शेयर कर रहा है. इससे मानसिक रूप से उसे आघात पहुंचा है. उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया जा रहा है.
लोगों में नाराजगी
पीड़िता ने बताया कि उसकी मां ने 22 अप्रैल को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसने एसपी से कहा कि कार्रवाई न होने पर वह आत्महत्या कर लेगी. एसपी ने मामले की गंभीरता को देख कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए. प्रभारी निरीक्षक आलोक दुबे ने बताया कि एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पति की इस हरकत से लोगों में नाराजगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक, कहा- राजस्व प्रकरणों का निर्धारित… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शाहरुख-सलमान भी मलते रह जाएंगे हाथ! जब इन 5 फिल्मों से रणबीर कपूर बन जाएंगे पैसा… – भारत संपर्क| ट्रंप-पुतिन और मेलानिया… क्या फर्स्ट लेडी ने दोस्ती को दुश्मनी में बदला? – भारत संपर्क| देश का तीसरा सबसे साफ शहर लखनऊ, 44 से सीधे टॉप-3 में पहुंचा; ‘नवाबों की नगर… – भारत संपर्क| मर्डर का जश्न! चंदन मिश्रा के कातिलों की नई तस्वीर वायरल, बाइक पर बेखौफ…