घर पर बना लें ये मिस्ट परफ्यूम, उमस भरे मौसम में भी रहेंगे दिन भर फ्रेश

0
घर पर बना लें ये मिस्ट परफ्यूम, उमस भरे मौसम में भी रहेंगे दिन भर फ्रेश
घर पर बना लें ये मिस्ट परफ्यूम, उमस भरे मौसम में भी रहेंगे दिन भर फ्रेश

घर पर कैसे बनाएं परफ्यूम

मानसून का मौसम चारों तरफ हरियाली की चादर बिछा देता है, इसलिए इसे ठंडक और रोमांटिक फीलिंग्स वाला टाइम भी माना जाता है, लेकिन इस दोरान उमस की वजह से पसीना बहुत आता है जो नमी के संपर्क में आने की वजह से बदबू का कारण बनता है और कई बार ये हमें असहज भी महसूस करवाता है. पसीने की बदबू कई बार कॉन्फिडेंस को भी कर देती है, इसलिए इस मौसम में फ्रेश और क्लीन फील करने के लिए बॉडी मिस्ट या मिस्ट परफ्यूम का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है. मार्केट में कई बार ये मिस्ट परफ्यूम काफी महंगे होते हैं तो वहीं कुछ लोगों को केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से एलर्जी होती है. ऐसे में घर पर मिस्ट परफ्यूम तैयार किया जा सकता है जो न सिर्फ किफायती रहेगा बल्कि यह नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बना होता है जो आपकी त्वचा के लिए भी सेफ रहता है.

बारिश के कारण बढ़ी हुई नमी, पसीना और हवा में मौजूद बैक्टीरिया, कुछ ऐसी वजह होती हैं जो शरीर में दुर्गंध को पैदा करते हैं और ज्यादा बढ़ा देते हैं. सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब आपका काम बाहर ज्यादा रहने का हो या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना पड़ता हो. इसके अलावा कई बार बारिश में कपड़े सही से नहीं सूख पाते हैं और इस वजह से भी सीलन की बदबू का सामना करना पड़ता है. चलिए जान लेते हैं मिस्ट बनाने का तरीका.

मिस्ट परफ्यूम के लिए इनग्रेडिएंट्स

आपको घर पर नेचुरल मिस्ट परफ्यूम बनाने के लिए सिर्फ चार इनग्रेडिएंट्स की ही जरूरत होगी. आधा कप गुलाब जल, एशेंसियल ऑयल (अपनी पसंद की स्मेल वाला ले सकते हैं). स्प्रे बोतल और डिस्टिल्ड वाटर चाहिए होगा एक कप. चलिए अब बनाने का तरीका देख लेते हैं.

इस तरह से बनाएं परफ्यूम

सबसे पहले स्प्रे बोतल को धोकर सुखा लें. अब गुलाब जल और डिसिल्ट वाटर को बराबर मात्रा में मिला लें अगर आपको बहुत ही लाइट खुशबू चाहिए तो पानी को बढ़ाया जा सकता है. इसमें कम से कम 15 से 20 बूंदें एशेंसियल ऑयल की मिला दें. इसे चम्मच से अच्छी तरह से मिलाएं और फिर स्प्रे बोतल में भरकर स्टोर कर लें.

कैसे अप्लाई करें परफ्यूम

इस परफ्यूम को जब भी इस्तेमाल करें तो ध्यान रखें कि सबसे पहले बोतल को हल्के से शेक कर लें. इसे कलाई, कान के पीछे, गर्दन, कोहनी और चेस्ट के ऊपरी हिस्से पर अप्लाई करें. इससे ये लंबे टाइम तक टिकेगा. फ्रिगरेंस होने की वजह से आप इस परफ्यूम को दिन में दो से तीन बार भी अप्लाई कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: आंटी ने अंकल के डांस पर बनाया अलग ही सीन, मटरगस्ती करते पतिदेव की बना दी…| *breaking jashpur:- भू माफियाओं के खिलाफ जशपुर पुलिस का बड़ा प्रहार, 45 लाख…- भारत संपर्क| इन 6 सुपरस्टार्स की जिंदगी भर की कमाई एक तरफ, ‘रामायण’ का बजट एक तरफ – भारत संपर्क| Sharda University: शारदा यूनिवर्सिटी में BDS की फीस कितनी है, कैसे मिलता है…| EXCLUSIVE: हाजी अली टू दुबई… ED की रडार पर छांगुर बाबा के करोड़ों का ‘काल… – भारत संपर्क