सावन के दूसरे दिन थमी बारिश, खिली धूप, 4 दिनों तक मानसून…- भारत संपर्क
सावन के दूसरे दिन थमी बारिश, खिली धूप, 4 दिनों तक मानसून कमजोर रहने से बारिश होगी कम
कोरबा। जिले में सावन के पहले दिन शुक्रवार को दोपहर और शाम को घने बादल के बाद भी झमाझम बारिश हुई। कई क्षेत्रों में बौछार पड़ी। अगले दिन शनिवार को मौसम खुला। सुबह से धूप खिली रही। मौसम विभाग अनुसार अगले 4 दिनों तक मानसून कमजोर रहने से बारिश भी कम होगी। धूप निकलने की वजह से तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया। 24 घंटे में 6.8 मिलीमीटर औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है। अब तक 454.8 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 329.7 मिलीमीटर बारिश हुई थी। अब तक औसत से 42.5 प्रतिशत बारिश अधिक हुई है। 24 घंटे में सबसे अधिक पोड़ी-उपरोड़ा तहसील में 22.8, पसान में 18.5, कोरबा में 3.6, करतला में 6.6, बरपाली में 9.3, कटघोरा में 10.3, दीपका में 5.3 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई।