Viral Video: दो पैरों पर क्यों खड़ा हो गया ये चीता? महक या मजबूरी क्या है शिकारी के…


दो पैरों पर खड़ा हुआ तेंदुआ
जंगल की दुनिया से कई बार हम लोगों के सामने ऐसे वीडियो आ जाते हैं. जिन्हें देखकर उन पर यकीन करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच सामने आया है. जहां तेंदुए ने कुछ ऐसा किया. जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी. यही कारण है कि वीडियो लोगों के बीच आते ही तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने इसे जमकर एकदूसरे के साथ शेयर करना शुरू कर दिया.
वायरल हो रहा ये वीडियो दक्षिण अफ्रीका के मशहूर क्रूगर नेशनल पार्क का है. जिसमें एक तेंदुआ अपने पिछले पैरों पर इंसानों की तरह सीधा खड़ा दिखाई दे रहा है. जिसे देखने के बाद वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और इस नजारे को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. रिपोर्ट के मुताबिक ये अनोखा नजारा कुमना बांध के पास सफारी पर गई मैरी टारडान ने अपने कैमरे में कैद किया. जिसे सबसे फेसबुक पेज लेटेस्ट साइटिंग् क्रूगर पर शेयर किया गया, जहां से यह हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में नजर आ रहा है कि तेंदुआ चुपचाप इंपालों का शिकार करने की कोशिश कर रहा होता है और इसी दौरान कुछ ऐसा होता है कि वो अपने दो पैरों पर इंसानों की तरह बैठ जाता है और एक टक से अपने शिकार को खोजने लगता है. इस वीडियो को देखने के बाद समझ आ रहा है कि ये शिकारी ऐसा इसलिए कर रहा है, जिससे वो अपने शिकार को साफ-साफ देख सके और मौका मिलते ही उनके ऊपर ऐसा अटैक करे वो बच ना पाए.
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने इस पर जमकर कमेंट किया और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जहां कई लोगों ने इसे शिकारी की टेक्निक बताई तो वहीं कई लोग ऐसे थे, जिन्होंने इस ग्रेसफुल मुद्रा पर अपनी हैरानी जताई. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह की हरकत कौन करता है भाई. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि ये नजारा वाकई बड़ा प्यारा और दिलचस्प है. एक अन्य ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि इस तरह से मैंने तेंदुए को पहली बार देखा है.