बाइक व एक्टिवा में भिड़ंत, महिला घाय- भारत संपर्क
बाइक व एक्टिवा में भिड़ंत, महिला घाय
कोरबा। सीएसईबी- टीपी नगर मुख्यमार्ग में बाइक व एक्टिवा के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में एक्टिवा सवार महिला को गंभीर चोटें आई। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल दाखिल कराया गया। दर्री थानांतर्गत कैलाश बिहार कालोनी में अंजली तिवारी निवास करती है। वे टीपी नगर स्थित एक दफ्तर मे काम करती हैं। वे बुधवार की दोपहर दफ्तर में थी। इसी दौरान उनकी मां अपने एक्टिवा क्रमांक सीजी 12 बीएफ 7174 में सवार होकर निहारिका से टीपी नगर स्थित बेटी के दफ्तर आ रही थी। वे मुख्यमार्ग में पहुंची थी। इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक क्रमांक सीजी 12 बीएम 6125 के चालक ने एक्टिवा को ठोकर मार दिया। बाइक की ठोकर से एक्टिवा सवार महिला को गंभीर चोटें आई। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल दाखिल कराया गया। मामले में पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।