क्या आगे भी जारी रहेगी डिफेंस शेयरों में तेजी या अब होगी…- भारत संपर्क

भारत का रक्षा क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है. निर्मल बैंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार, भारत का वार्षिक डिफेंस प्रोडक्शन 1.27 लाख करोड़ रुपये को पार कर चुका है और FY29 तक इसके 1.75 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. इस साल रक्षा मंत्रालय ने 193 कॉन्ट्रैक्ट्स साइन किए, जिनका मूल्य 2.1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है, जिसमें 92% कॉन्ट्रैक्ट्स भारतीय कंपनियों को मिले हैं. आइए जानते हैं कि आने वाले समय में डिफेंस सेक्टर के शेयरों की चाल कैसी रहेगी.
रक्षा निर्यात में 12% की बढ़ोतरी हुई, जो 23,620 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. सरकारी और निजी कंपनियों ने मिलकर 80 देशों को रक्षा उपकरण एक्सपोर्ट किए. FY29 तक निर्यात का लक्ष्य 50,000 करोड़ रुपये है. पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ, जिसने ड्रोन और मिसाइल डिफेंस की अहमियत दिखाई. इसके अलावा सेक्टर को 300-350 अरब रुपये के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल के लिए स्क्रैमजेट टेक्नोलॉजी की सफल टेस्टिंग की है.
करोड़ों की हुई डील
रक्षा मंत्रालय ने ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम, रडार, मिसाइल, ड्रोन, बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट, और राइफल के लिए नाइट साइट्स जैसे उपकरणों के लिए 19,800 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट्स साइन किए. इसके अलावा, 1.1 लाख करोड़ रुपये की 10 बड़ी खरीद परियोजनाओं को मंजूरी दी गई, जिसमें QR-SAM, EW सिस्टम, और समुद्री खदानें शामिल हैं.
रूस की ओर निर्मित INS तमाल, आठवां तलवार-क्लास फ्रिगेट, भारतीय नौसेना में शामिल हुआ, लेकिन अब नौसेना स्वदेशी डिजाइनों पर ध्यान दे रही है. निर्मल बैंग के अनुसार, मेड इन इंडिया, मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन और सरकारी नीतियों के कारण रक्षा क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल है. उनके टॉप शेयरों में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, BEML, और डेटा पैटर्न्स शामिल हैं. हालांकि, कुछ शेयरों में 15% की गिरावट देखी गई है और H1FY26 में कीमतों में उतार-चढ़ाव रह सकता है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का टारगेट प्राइस बढ़ाया गया, जबकि मझगांव डॉक का टारगेट प्राइस थोड़ा कम किया गया.
निर्मल बैंग की सलाह
निर्मल बैंग ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (TP: Rs 6,147), मझगांव डॉक (TP: Rs 3,897), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (TP: Rs 478), BEML (TP: Rs 5,000), डेटा पैटर्न्स (TP: Rs 3,401), पारस डिफेंस (TP: Rs 939) को BUY रेटिंग दी है. वहीं, सोलर इंडस्ट्रीज (TP: Rs 16,651), भारत डायनेमिक्स (TP: Rs 1,788), और एस्ट्रा माइक्रोवेव (TP: Rs 1,139) को होल्ड करने को कहा है. फिलहाल अभी का देखें तो रक्षा क्षेत्र में तेजी की संभावना बनी हुई है, लेकिन कुछ शेयरों में थोड़ी गिरावट या स्थिरता देखी जा सकती है. लंबे समय में यह सेक्टर निवेश के लिए आकर्षक है.
डिस्क्लेमर- टीवी9 किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश करने से पहले फाइनेंशियल एक्सपर्ट की राय जरूर लें.