MP: दिनदहाड़े नर्स को गोलियों से भूना, फिर मौके से फरार हुआ आरोपी…CCTV मे… – भारत संपर्क

0
MP: दिनदहाड़े नर्स को गोलियों से भूना, फिर मौके से फरार हुआ आरोपी…CCTV मे… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर
वैलेंटाइन डे वीक के पहले दिन मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां एक सनकी लड़के ने दिन-दहाड़े लड़की को गोलियों से भून दिया. आरोपी युवक ने बीच सड़क पर लड़की को कई गोली मारी और फिर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर का कहना है पीड़ित की हालत नाजुक बनी हुई है.
इस पूरी घटना का CCTV विडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी को गोली चलाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो का आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. घटना सुबह की बताई जा रही है जब रसल चौक में सनकी ने लड़की के पेट में गोली मार दी. पीड़ित के साथ काम करने वाली स्टाफ नर्सों का कहना है माधुरी एक शांत स्वभाव की लड़की है. वह ज्यादा कभी किसी से फोन में बात भी नहीं किया करती थी लेकिन इस घटना के बाद सभी हैरत में है.

नर्स के पद पर नौकरी करती है पीड़िता
ये भी पढ़ें

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश कर रही है. वहीं, पूरे मामले में ओमती थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि कटनी जिले की रहने वाली 25 साल की पीड़ित, माधुरी चौधरी जबलपुर के एक निजी अस्पताल में नर्स के पद पर नौकरी करती है. ड्यूटी के लिए सुबह जब वह अस्पताल जा रही थी तभी रास्ते में एक युवक ने पीछे से उस पर फायरिंग कर दी और मौके से भाग निकला. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.
क्या कहना है पुलिस का?
पुलिस का कहना है कि आरोपी संभवता पीड़िता का कोई परिचित है और दोनों के बीच, किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. हालांकि अभी तक किसी को भी इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें युवती रेलवे स्टेशन से रसल चौक की तरफ आते हुए दिखाई दे रही है, तभी यह युवक आता है और पीछे से एक के बाद एक करके दो गोली मार कर भाग जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परिवार में इमरजेंसी, सीरीज बीच में ही छोड़कर लौटा हेड कोच, टीम को लगा बड़ा … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय से रजक समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट, राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इन चमकते सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, अब कभी… – भारत संपर्क| 152 काल्पनिक मकानों के कल्पनाकार आखिर कब होंगे बेनकाब, सूची…- भारत संपर्क| जंग लड़ने के लिए बावले हो रहे ईरानी, हथियार से ज्यादा इन 3 ऐप से डरते हैं खामेनेई के… – भारत संपर्क