मिस्टर बजाज-प्रेरणा को छोड़िए… ‘कहीं तो होगा’ के सुजल और कशिश की लव स्टोरी हुई… – भारत संपर्क

0
मिस्टर बजाज-प्रेरणा को छोड़िए… ‘कहीं तो होगा’ के सुजल और कशिश की लव स्टोरी हुई… – भारत संपर्क
मिस्टर बजाज-प्रेरणा को छोड़िए... 'कहीं तो होगा' के सुजल और कशिश की लव स्टोरी हुई थी फेमस, फिर अलग हो गया रास्ता

राजीव खंडेलवाल आमना शरीफ लव स्टोरी

टीवी के सीरियल अक्सर ही कई नई कहानियां लेकर आते हैं, जिनसे लोग आसानी से जुड़ जाते हैं. इनमें से ही एक कहानी मिस्टर बजाज और प्रेरणा की भी थी, जो कि ‘कसौटी जिंदगी की’ में दिखाई गई थी. लोगों ने इस ऑ स्क्रीन कपल को काफी पसंद किया था. ये सीरियल साल 2001 में शुरू हुआ था. हालांकि, इस सीरियल के आने के 2 साल बाद ही एक और ऑन स्क्रीन कपल ने लोगों का प्यार इकट्ठा किया, जो कि सुजल और कशिश थे. ऑन स्क्रीन के साथ ही ऑफ स्क्रीन भी इन दोनों स्टार्स की लव स्टोरी लोगों को काफी पसंद आई थी.

साल 2003 में ‘कहीं तो होगा’ सीरियल की शुरुआत हुई थी, जो कि सुजल और कशिश की कहानी बयां करती थी. ये सीरियल लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था, हालांकि शो से हटकर इसके लीड एक्टर्स का अफेयर भी लोगों के बीच काफी चर्चा में बना था. सुजल और कशिश का रोल राजीव खंडेलवाल और आमना शरीफ ने निभाया था. इस सीरियल से दोनों ही एक्टर्स को काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. साथ ही साथ इस सीरियल की वजह से उनकी पर्सनल लाइफ में भी काफी असर पड़ा था.

राजीव-आमना की डेटिंग की खबरें

‘कहीं तो होगा’ की शूटिंग के दौरान राजीव खंडेलवाल और आमना शरीफ की डेटिंग की खबरें तेजी से सामने आ रही थीं. इस खबर के सामने आने के बाद दोनों के फैंस काफी खुश थे. हालांकि, ये रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं रहा और जल्द ही दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. जब शो खत्म हुआ तो आमाना एक्टर आफताब शिवदासानी के साथ चर्चा में आने लगी थीं. दोनों साथ में फिल्म कर रहे थे, जिसके बाद से उन दोनों के रिश्ते में होने की खबर आने लगी थी.

आमना-आफताब के रिश्ता

शो के खत्म होने के बाद एक इंटरव्यू में राजीव से आमना और आफताब के रिश्ते के बारे में सवाल किया गया. जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि वो अब एक्ट्रेस के साथ कॉन्टैक्ट में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मैंने केवल पढ़ा है कि आमना किसी और को डेट कर रही हैं, मैं पक्का नहीं हूं. एक्टर ने आगे कहा, मैं पिछले कुछ महीनों से आमना के कांटेक्ट में नहीं हूं, वो अपनी फिल्म में बिजी थीं, मुझे नहीं पता कि उनकी जिंदगी में क्या हो रहा है. लेकिन, अगर वह किसी को डेट कर रही हैं, तो मैं इस दुनिया का सबसे खुश इंसान होगा. जब तक वह खुश हैं, मैं खुश हूं.

दोनों ने अलग-अलग रचाई शादी

हालांकि, बाद में राजीव ने मंजिरी कामतीकर के साथ शादी रचा ली, शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया है. साथ ही आमना ने भी अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड अमित कपूर से शादी कर ली. सीरियल के बाद से राजीव भी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिसमें ‘टेबल नंबर 21’, ‘शैतान’, ‘सम्राट एंड कंपनी’, ‘फीवर’ और ‘ब्लडी डैडी’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. वहीं आमना ‘जंक्शन’, ‘आलू चाट’, ‘आओ विश करें’ और ‘एक विलेन’ में नजर आ चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

करीना की डाइटिशियन ने बताया क्यों मंगलवार को नहीं खाना चाहिए नॉनवेज| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोतबा को मिली स्वास्थ्य सुविधाओं…- भारत संपर्क| करीना कपूर की इस फ्लॉप फिल्म की ओरिजनल मूवी ने की थी जबरदस्त कमाई, जरीना वहाब ने… – भारत संपर्क| एयर टू एयर किल्स 104… कितना ताकतवर है अमेरिका का ‘महाबली’ फाइटर, जो चीन को पिलाएगा… – भारत संपर्क| तखतपुर पुलिस ने तेलंगाना से नाबालिग को कराया मुक्त, आरोपी…- भारत संपर्क