Viral: दोस्त ने दुल्हन से पूछ लिया कुछ ऐसा कि भड़क गया दूल्हा! पकड़कर सीधे कूट दिया


दोस्त ने पूछा- गुटखा है क्या?Image Credit source: Instagram/@naveen_7050
शादियों में अक्सर कुछ ऐसे वाकये कैमरे में कैद हो जाते हैं, जो इंटरनेट पर आते ही धमाल मचाने लगते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है, जिसमें एक दोस्त की ‘हरकत’ ने दूल्हे को ऐसा गुस्सा दिलाया कि बंदे ने सबके सामने स्टेज पर ही उसे कूट दिया.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन जयमाला के बाद स्टेज पर खड़े हैं, और फोटो सेशन चल रहा है. तभी दूल्हे का एक दोस्त स्टेज पर आया और धीरे से कान में कहा- गुटखा है क्या? आप देखेंगे कि इतना सुनते ही दूल्हा उसे आंखें दिखाने लगता है. लेकिन बात यहीं पर खत्म नहीं होती. दूल्हे की नजरों से बचकर दोस्त दुल्हन के कान में भी वही सवाल दोहरा देता है. हालांकि, इसके बाद जो भी हुआ, उसे देखकर नेटिजन्स लोटपोट हो गए हैं.
दोस्त की इस हरकत पर दूल्हे का धैर्य जवाब दे गया, और वह बिना सोचे-समझे स्टेज पर ही दोस्त के सिर पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ देता है. लेकिन इस चक्कर में दूल्हे का पैर गलती से पूजा की थाली पर भी पड़ जाता है. वैसे, बता दें कि यह वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया था, जिसे देखकर इंटरनेट की जनता खूब मौज ले रही है.
यहां देखिए वीडियो
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @naveen_7050 नामक यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक साढ़े 6 करोड़ बार देखा जा चुका है. यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, तलब ही ऐसी है क्या करें. नेटिजन्स इस वीडियो को खूब एन्जॉय कर रहे हैं, साध ही कमेंट सेक्शन में जमकर मौज काट रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, अरे भाई भाभी से कोई गुटखा मांगता है क्या? दूसरे मजाकिया अंदाज में पूछा, किसी ने दुल्हन के नाम पर ध्यान दिया. एक अन्य यूजर ने कहा, दाने-दाने में केसर का स्वाद.