पहले लव मैरिज की, फिर पिता को मरवाया… ‘कातिल’ बेटी ने डेढ़ लाख में दी थी…

0
पहले लव मैरिज की, फिर पिता को मरवाया… ‘कातिल’ बेटी ने डेढ़ लाख में दी थी…
पहले लव मैरिज की, फिर पिता को मरवाया... 'कातिल' बेटी ने डेढ़ लाख में दी थी हत्या की सुपारी

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

बिहार के पटना जिले की पुलिस ने गत 13 जुलाई को वकील जितेंद्र कुमार की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार, वकील की हत्या उनकी बेटी ने ही अपने पति के साथ मिलकर कराई. इस हत्या के लिए डेढ़ लाख रुपए की सुपारी भी दी गई थी. 10 हजार दे दिए गए थे. पटना में मंगलवार को एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वकील जितेंद्र कुमार की बेटी ने उनकी मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी. बेटी ने साल 2022 में कोर्ट मैरिज की थी.

इसी बात को लेकर जितेंद्र कुमार को ऐतराज रहता था. इससे उनकी बेटी भी उनसे नाराज रहती थी. इस हत्या के पूरे मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने बताया कि इस पूरे मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया गया और 48 घंटे में पुलिस सभी आरोपियों तक पहुंच गई. ये पूरी साजिश वकील की बेटी के पति सोनू उर्फ शोएब ने रची थी.

घटना में इस्तेमाल हथियार भी बरामद

इस घटना में आकाश और मोहम्मद अली ने भी सहयोग दिया था. इन दोनों ने ही आदित्य कुमार और निरंजन कुमार नाम के शूटरों को अरेंज किया था. गोली इन लोगों ने ही चलाई थी. घटना में प्रयुक्त हथियार को भी पुलिस बरामद कर चुकी है. घटना में जिस बाइक का इस्तेमाल किया गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है. बाइक चोरी की है. इसके अलावा इन लोगों के पास से कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं.

आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस

एसएसपी के अनुसार, वकील की हत्या उनकी बेटी के पति सोनू उर्फ शोएब ने करवाई. इसके लिए डेढ़ लाख रुपए की सुपारी दी गई थी. सोनू उर्फ शोएब पटना के ही पीरबहोर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. सोनू पहले से शादीशुदा है. वकील की बेटी से उससे दूसरी शादी की. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि वकील जितेंद्र कुमार को 13 जुलाई को दिन में दो बजे के करीब गोली मार दी गई थी.

अपराधियों ने घेरकर वकील को मारी थी गोली

गोली लगने के बाद वकील को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. वकील को तब गोली मारी गई थी, जब वह सुलतानगंज थाना क्षेत्र के अशोक राजपथ में इंडियन बैंक परिसर के पास एक चाय की दुकान से चाय पीकर अपने घर पैदल लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने उनको घेर के गोली मार दी थी.

ये भी पढ़ें:- लंबे इंतजार के बाद अमीना को मिली PM आवास योजना की किस्त, लोक शिकायत एक्ट से कैसे मिला न्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग छात्रों के लिए कितनी महत्वपूर्ण? जानें…| माइग्रेन में क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज, एक्सपर्ट से जानें| Women’s World Cup 2025: एक कॉफी से भी सस्ता वर्ल्ड कप का टिकट, कीमत जानकर च… – भारत संपर्क| पाक की धरती पर अपने सैनिकों को भेजना चाहता है चीन, जिनपिंग भी बढ़ा रहे दबाव, समझिए… – भारत संपर्क| Gurugram के 1BHK फ्लैट का रेंट 1.2 लाख रुपये? रूसी महिला के दावे ने मचाया हंगामा,…