लास्ट मूमेंट बिगड़ जाए तो इसे चुटकियों में ऐसे करें फिक्स, ये रही सिंपल ट्रिक्स

0
लास्ट मूमेंट बिगड़ जाए तो इसे चुटकियों में ऐसे करें फिक्स, ये रही सिंपल ट्रिक्स
लास्ट मूमेंट बिगड़ जाए तो इसे चुटकियों में ऐसे करें फिक्स, ये रही सिंपल ट्रिक्स

लास्ट मिनट मेकअप फिक्स करने की ट्रिक्सImage Credit source: pexels

मेकअप आज के समय में सिर्फ ब्यूटी को इनहैंस करने का तरीका ही नहीं है बल्कि यह आत्मविश्वास को इंप्रूव करने और प्रेजेंटेबल दिखने के लिए भी हमारी पूरी पर्सनैलिटी को निखारने के का काम भी करता है. खास मौकों जैसे शादी, पार्टी, या फोटोशूट में मेकअप से चेहरा कैमरा फ्रेंडली बनता है और उन लोगों के लिए तो ये और भी जरूरी होता है कि जो ऐसे क्षेत्रों में काम करते हैं जहां पर उन्हें डेली रूटीन में कैमरा फेस करना होता है. मेकअप त्वचा की खामियों को छुपाकर फेस को एक फाइन लुक देता है, लेकिन क्या हो कि आप कहीं जा रहे हैं और मेकअप बिगड़ जाए. कई बार ऐसा हो जाता है और इस वजह से हम काफी परेशान हो जाते हैं. इस स्टोरी में जानेंगे कि कैसे आप लास्ट मोमेंट पर बिगड़े हुए मेकअप को चुटकियों में फिक्स कर सकते हैं.

लास्ट मोमेंट पर मेकअप बिगड़ना एक बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है जिससे कभी न कभी आप भी परेशान हुई होंगी. कई बार टाइम कम होता है या फिर गलती से हमारा मेकअप जल्दबाजी में बिगड़ जाता है तो इससे मूड भी काफी खराब हो जाता है. इससे बचने के लिए आप कुछ टिप्स फॉलो कर सकती हैं जैसे सेटिंग स्प्रे का यूज करना और वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट्स से मेकअप करना. फिलहाल हम जान लेते हैं उन सिंपल ट्रिक्स के बारे में जिनसे आप अपने मेकअप में हुई गड़बड़ी को लास्ट मोमेंट कुछ ही देर में सही कर सकती हैं.

ओवर फाउंडेशन नजर आना

कई बार हम पूरा मेकअप कर लेते हैं और उसके बाद फाउंडेशन बहुत हैवी दिखाई देने लगता है. ऐसे में हल्की नमी वाला एक ब्यूटी स्पंज लें और उससे अपने पूरे चेहरे पर हल्के हाथों से टैप-टैप करते हुए एक बार और ब्लेंड करें. इससे ब्यूटी ब्लेंडर एक्स्ट्रा फाउंडेशन सोख लेगा. इससे ब्लेंडिंग और भी ज्यादा फाइन हो जाएगी.

मस्कारा बहुत ज्यादा लग जाना

आंखों की पलकों को हैवी दिखाने के लिए मस्कारा का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अगर ये ज्यादा लग जाए तो पलकों के हेयर आपस में चिपक जाते हैं और बहुत भारी पन महसूस होने लगता है. इसे फिक्स करने के लिए मस्कारा ब्रश को धो लें और इसे पोंछकर दोबारा से मस्कारा अप्लाई करते हैं उसी तरह से अपनी पलकों पर ब्रश का यूज करें.

हाइलाइटर या फिर ब्लश ओवर हो जाना

चेहरे को और ज्यादा शार्प करने और कुछ हिस्सों को हाइलाइट करने के लिए हाइलाइटर का यूज होता है तो वहीं नेचुरल लुक के लिए ब्लश का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अगर ये दोनों प्रोडक्ट ज्यादा लग जाएं तो फेस को आर्टिफिशियल लुक मिलता है. ऐसे में एक साफ ब्रश लेकर जेंटली ब्लश और हाइलाइटर को क्लीन करें और ट्रांसलूसेंट पाउडर से बफिंग करें.

लाइनर स्मज हो जाए तो क्या करें

अगर आपका लाइनर स्मज हो जाए तो इससे पूरा आई मेकअप बिगड़ सकता है. ऐसे में कॉटन बॉल लेकर गोल स्टिक पर रोल करें या ईयर क्लीनिंग स्टिक लें. इसे माईसैलर वॉटर में डुबोएं और बिगड़े हुए लाइनर को क्लीन करें, इससे आपका ज्यादा मेकअप नहीं हटेगा उसके बाद दोबारा से फटाफट लाइनर अप्लाई कर लें. इस तरह से आप चुटकियों में कुछ सिंपल हैक्स से अपने बिगड़े हुए मेकअप को फिक्स कर सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेलर मालिक संघ का ऐलान; भाड़ा नहीं बढ़ा तो 26 जुलाई से होगा आंदोलन  – भारत संपर्क न्यूज़ …| कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ करेगा 28 जुलाई से आन्दोलन का आगाज,…- भारत संपर्क| करीना की डाइटिशियन ने बताया क्यों मंगलवार को नहीं खाना चाहिए नॉनवेज| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोतबा को मिली स्वास्थ्य सुविधाओं…- भारत संपर्क| करीना कपूर की इस फ्लॉप फिल्म की ओरिजनल मूवी ने की थी जबरदस्त कमाई, जरीना वहाब ने… – भारत संपर्क