वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास में दर्ज कराया नाम, 15 छक्कों के साथ इंग्लैंड में … – भारत संपर्क

0
वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास में दर्ज कराया नाम, 15 छक्कों के साथ इंग्लैंड में … – भारत संपर्क

वैभव सूर्यवंशी का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज (Photo: PTI)
वैभव सूर्यवंशी ने एक और बार क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है. इस बार वो 34 साल पुराने वर्ल़्ड रिकॉर्ड के टूटने के गवाह बने हैं. वैभव सूर्यवंशी की उम्र अभी महज 14 साल है और जिस महारिकॉर्ड को तोड़ने में वो भागीदार बने हैं, वो 2011 में उनके जन्म लेने से भी 20 साल पहले बना था. बहरहाल, 1991 में बना वो रिकॉर्ड अब टूट गया है. वैसे आप सोच रहे होंगे कि वो वर्ल्ड रिकॉर्ड है क्या? तो जिसकी हम बात कर रहे हैं वो वर्ल्ड रिकॉर्ड एक यूथ टेस्ट में सबसे ज्यादा बने कुल रनों का है.
भारत की U19 टीम के साथ इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी
भारत की अंडर 19 टीम भी इस समय मेंस सीनियर और महिला टीम की तरह इंग्लैंड को दौरे पर हैं. वैभव सूर्यवंशी उसी टीम का हिस्सा हैं. इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के खिलाफ अपने दौरे की शुरुआत भारतीय टीम ने वनडे सीरीज से की थी. 5 वनडे की सीरीज को भारत की अंडर 19 टीम ने 3-2 से जीता था, जिसमें 143 रन की खेली तूफानी पारी के साथ वैभव सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे.

34 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड के टूटने का गवाह बने वैभव सूर्यवंशी
भारत और इंग्लैंड की अंडर 19 टीमों के बीच अब 2 टेस्ट की सीरीज खेली जा रही हैं, जिसका पहला मैच 15 जुलाई को बेकेनहम में नतीजे पर पहुंचा. बेकेनहम में खेला पहला 4 दिनी यूथ टेस्ट ड्रॉ रहा मगर उसमें जितने रन बने उससे 34 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया. वैभव सूर्यवंशी उसी के गवाह बने हैं.
1991 का रिकॉर्ड 2025 में टूटा, 15 छक्कों के साथ बने 1497 रन
भारत और इंग्लैंड की अंडर 19 टीमों के बीच बेकेनहम में खेले पहले यूथ टेस्ट में दोनों टीमों ने मिलकर 15 छक्के के साथ कुल 1497 रन बनाए, जो कि एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इसमें भारत की अंडर 19 टीम ने दोनों पारियों को मिलाकर 10 छक्के के साथ 748 रन बनाए तो इंग्लैंड की ओर से 5 छक्के के साथ 709 रन बने. भारत के 748 रनों में वैभव सूर्यवंशी का योगदान 70 रन का रहा, जो कि उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का की मदद से बनाए.
भारत और इंग्लैंड की अंडर 19 टीम ने एक यूथ टेस्ट में 1497 रन बनाकर जो 34 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा वो 1991 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मैच में चेल्मसफोर्ड में बना था. तब दोनों टीमों ने मिलकर 1430 रन बनाए थे. कमाल की बात ये है कि यूथ टेस्ट में टॉप 5 बने सबसे ज्यादा कुल रनों वाले मैच में इंग्लैंड की अंडर 19 टीम हरेक का हिस्सा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एयर टू एयर किल्स 104… कितना ताकतवर है अमेरिका का ‘महाबली’ फाइटर, जो चीन को पिलाएगा… – भारत संपर्क| तखतपुर पुलिस ने तेलंगाना से नाबालिग को कराया मुक्त, आरोपी…- भारत संपर्क| रवींद्र जडेजा डर गए थे…लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद भारतीय ऑलराउंडर पर बड… – भारत संपर्क| पैसा वसूल है Jio का ये प्लान, 601 रुपए में दे रहा 1 साल के लिए 5G डेटा – भारत संपर्क| ‘आगे मॉम- पीछे 4 बच्चे…’ परिवार के साथ नाइट वॉक पर निकली बाघिन, जंगल का V… – भारत संपर्क