अमीरों की लिस्ट में बड़ा फेरबदल, इस शख्स ने छीन ली फेसबुक…- भारत संपर्क

0
अमीरों की लिस्ट में बड़ा फेरबदल, इस शख्स ने छीन ली फेसबुक…- भारत संपर्क
अमीरों की लिस्ट में बड़ा फेरबदल, इस शख्स ने छीन ली फेसबुक वाले जुकरबर्ग की जगह!

Oracle के को-फाउंडर लैरी एलिसन ने फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है.

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. मेटा प्लेटफॉर्म्स के बॉस मार्क जकरबर्ग अब इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर लुढ़क गए हैं, जबकि Oracle के को-फाउंडर लैरी एलिसन ने लंबी छलांग लगाकर दूसरा स्थान हथिया लिया है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एलिसन की कुल संपत्ति 251 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. जकरबर्ग की नेटवर्थ भी लगभग इतनी ही है, लेकिन दशमलव के बाद की गणना में एलिसन ने उन्हें पछाड़ दिया. मंगलवार को जहां एलिसन की संपत्ति में 4.71 अरब डॉलर का इजाफा हुआ, वहीं जकरबर्ग की नेटवर्थ 3.59 अरब डॉलर नीचे गिर गई.

टॉप पर अब भी मस्क का कब्जा

दुनिया के सबसे बड़े रईस की कुर्सी पर अभी भी टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क काबिज हैं. उनकी नेटवर्थ 357.8 अरब डॉलर है, जो उन्हें इस रेस में सबसे आगे रखती है. लेकिन दूसरे नंबर की जंग में लैरी एलिसन ने जकरबर्ग को पीछे छोड़ दिया. Oracle के शेयरों में हालिया उछाल ने एलिसन को इस मुकाम तक पहुंचाया. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टॉक्स में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी ने Oracle को जबरदस्त फायदा पहुंचाया है. खासकर ChatGPT के आने के बाद से Oracle के शेयरों की कीमत लगभग तीन गुना हो गई है. पिछले तीन महीनों में तो इन शेयरों में 90% से ज्यादा की तेजी देखी गई.

एक साल में बढ़ी 59 अरब डॉलर की नेटवर्थ

Oracle की इस रफ्तार की बड़ी वजह कंपनी के शेयरों में आया उछाल है. हाल ही में अमेरिका सरकार ने Nvidia और Advanced Micro Devices जैसी चिप बनाने वाली कंपनियों को चीन को कुछ सेमीकंडक्टर निर्यात करने की इजाजत दी. इस खबर के बाद Oracle के शेयरों में 5.7% की बढ़ोतरी हुई, जिसका सीधा फायदा लैरी एलिसन की नेटवर्थ को मिला. उनकी संपत्ति का 80% से ज्यादा हिस्सा Oracle के स्टॉक्स और ऑप्शंस से आता है. इस साल उनकी नेटवर्थ में 59 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, जबकि जकरबर्ग की संपत्ति में 43.3 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई.

डेटा सेंटर्स बनाने का प्लान कर रही Oracle

Oracle ने हाल के महीनों में क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में अरबों डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं. कंपनी डेटा सेंटर्स बनाने पर भी जोर-शोर से काम कर रही है, जो OpenAI जैसी कंपनियों को सर्विस देंगे. पिछली तिमाही में Oracle की कमाई उम्मीदों से कहीं ज्यादा रही. कंपनी के सीईओ का दावा है कि वित्तीय वर्ष 2026 में कंपनी और बेहतर प्रदर्शन करेगी. Oracle ने कई बड़ी कंपनियों के साथ साझेदारी भी की है, जिसने इसके शेयरों को और बुलंदियों पर पहुंचाया.

संपत्ति का बड़ा हिस्सा दान करने का ऐलान

लैरी एलिसन ने अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा दान करने का ऐलान किया है. वह अपनी दौलत का ज्यादातर हिस्सा एलिसन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को देंगे. यह संस्थान 2023 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर स्थापित किया गया था. यह स्वास्थ्य, कृषि, स्वच्छ ऊर्जा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में नए इनोवेशन पर काम करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर किस बात पर दीपिका ने रणबीर को बताया ‘पैथेटिक बॉयफ्रेंड’, जानिए क्या था पूरा… – भारत संपर्क| कहां गई देशभक्ति? युवराज सिंह-शिखर धवन, रैना पर भड़क गए भारतीय फैंस – भारत संपर्क| दुनिया के इन पावरफुल लोगों को फोन लगाकर किस गलती के लिए माफी मांग रहे बेंजामिन… – भारत संपर्क| Viral Video: देवर की शादी में भाभी ने किया कमाल, जोरदार ठुमको से जमाई महफिल| UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर…