बांग्लादेश की सड़कों पर उतरे शेख हसीना के लड़ाके, फूंक दी पुलिस की गाड़ी, 3 जवान घायल – भारत संपर्क

0
बांग्लादेश की सड़कों पर उतरे शेख हसीना के लड़ाके, फूंक दी पुलिस की गाड़ी, 3 जवान घायल – भारत संपर्क
बांग्लादेश की सड़कों पर उतरे शेख हसीना के लड़ाके, फूंक दी पुलिस की गाड़ी, 3 जवान घायल

शेख हसीना के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे

बांग्लादेश में एक बार फिर जुलाई महीने में बवाल शुरू हो गया है. पिछली बार जुलाई विद्रोह की वजह से शेख हसीना की कुर्सी चली गई थी. हालांकि, इस बार सिनेरियो बदला हुआ है. अब शेख हसीना के लड़ाकों ने ही बांग्लादेश की सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. बांग्लादेश के गोपालगंज इलाके में हसीना समर्थकों ने पुलिस की गाड़ी फूंक दी है. 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

द डेली स्टार के मुताबिक बुधवार (16 जुलाई) को बांग्लादेश छात्र लीग के कार्यकर्ताओं ने गोपालगंज में एक रैली निकाली. इसी रैली में पुलिस पहुंची, जिस पर बवाल हो गया. देखते ही देखते लीग के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी फूंक दी.

पेट्रोल बम से किया पुलिस पर हमला

बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी और उनसे जुड़े सभी शाखाओं पर बैन लगा हुआ है. इसके बावजूद बांग्लादेश छात्र आवामी लीग के कार्यकर्ताओं ने यह रैली निकाली है. यह रैली सरकार के विरोध में निकाली गई है. शेख हसीना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के नाम पर लोगों के साथ धोखा हुआ है.

हाल ही में शेख हसीना ने बांग्लादेश में अपने समर्थकों से बात की थी. शेख हसीना का कहना था कि बांग्लादेश में कट्टरपंथ हावी है और उनके लोगों को टॉर्चर किया जा रहा है. हसीना ने लोगों से लड़ाई न रोकने की अपील की थी.

स्थानीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक बुधवार को रैली में लीग के कार्यकर्ता पेट्रोल बम लेकर पहुंचे थे. जैसे ही विरोध की स्थिति बनी, वैसे ही कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी पर बम फेंक दिया. गाड़ी वहीं पर खाक हो गई है. हमले की वजह से 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

हमले की टाइमिंग को लेकर सवाल

शेख हसीना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर जो अटैक किया है. उसकी टाइमिंग को लेकर सवाल उठ रहा है. दरअसल, 16 जुलाई से एनसीपी समेत कई पार्टियां जुलाई विद्रोह के एक साल पूरे होने पर जश्न कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. ऐसे में जिस तरीके से यह अटैक हुआ है, उससे सवाल उठ रहे हैं.

बांग्लादेश के अंतरिम सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में बीबीसी बांग्ला को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि जिस तरीके से शेख हसीना के लोग एक्टिव हो रहे हैं, वो चिंताजनक है. बांग्लादेश के लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे और यहां इससे तनाव बढ़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पद्मश्री कैलाश खेर और बैंड कैलासा की अद्भुत प्रस्तुति के साथ हुआ समारोह का भव्य समापन – भारत संपर्क न्यूज़ …| UPSSSC PET 2025 को लेकर इन बातों का दें ध्यान, 6-7 सितंबर को एग्जाम, सिर्फ एडमिट…| Neelam Giri in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने उड़ाया… – भारत संपर्क| Viral Video: जब बेटियों ने पापा को खिलाया घर का बना पिज्जा, देखने लायक है रिएक्शन| ‘हमने भारत को खो दिया’, ट्रंप के बयान का मतलब क्या? गलती का एहसास या नई चाल – भारत संपर्क