सीरिया पर इजराइल के हमले के बाद हड़कंप, अमेरिका से लेकर यूरोप तक अलर्ट – भारत संपर्क

0
सीरिया पर इजराइल के हमले के बाद हड़कंप, अमेरिका से लेकर यूरोप तक अलर्ट – भारत संपर्क
सीरिया पर इजराइल के हमले के बाद हड़कंप, अमेरिका से लेकर यूरोप तक अलर्ट

इजराइल का सीरिया पर हमला.

सीरिया पर इजराइल के हमले के बाद हड़कंप मच गया है. ईरान के साथ युद्ध के बाद अब सीरिया पर हमले को अमेरिका समेत कई देश ठीक नहीं मान रहे. उधर इजराइल अपने कदम को जस्टिफाई करने के लिए अमेरिका समेत यूरोप के कई देशों के साथ संपर्क में है. इस बीच खबर आ रही है कि इजराइल की ओर से सीरिया की सीमा क्रॉस करने वाले ड्रूज नागरिकों को वापस लाने के लिए ड्रूज सांसद एमके सीरियाई बफर जोन में प्रवेश कर गए.

सीरिया के स्वेदा शहर में ड्रूज समुदाय और बैनेदोई समुदाय के बीच हिंसक झड़प के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं. इस हिंसा में तकरीबन 300 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है. बुधवार को इजराइल सीरिया बॉर्डर पर ड्रूज समुदाय को बचाने के लिए इजराइल से कई ड्रूज नागरिक सीरिया में प्रवेश कर गए. इसके बाद इजराइल ने सीरिया पर ताबड़तोड़ प्रहार किए. दमिश्क में पर रक्षा मंत्रालय और सेना मुख्यालय पर हमला करने के बाद इजराइल की ओर से अमेरिका और यूरोप के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत शुरू कर दी गई है.

विदेश मंत्री ने यूरोपीय समकक्षों से की बात

विदेश मंत्री गिदोन ने सीरिया में ड्रूज समुदाय के साथ हो रही हिंसा के बारे में यूरोपीय समकक्षों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि इजराइल दक्षिणी सीरिया में किसी भी प्रकार का खतरा पैदा नहीं होने देगा और न ही ड्रूज समुदाय को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचने देगा. इजराइली रीडआउट के मुताबिक गिदोन सार आर ने यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख काजा कालास, जर्मन विदेश मंत्री जोहान वेडफुल और ग्रीक विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्राइटिस से बात की और कहा कि सीरिया की ओर से ड्रूज समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा यूरोपीय संघ द्वारा सीरिया पर लगे प्रतिबंधों को हटाने की एक पूर्व शर्त थी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र जांच कराने का सीरिया का वादा एक दिखावा है. इसीलिए सीरिया के शासन को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है कि अगर वह शांति चाहता है तो उसे क्या करना होगा.

सीरियाई सीमा में पहुंचे इजराइली सांसद

बुधवार को उस समय हालात बेकाबू हो गए जब इजराइली और सीरिया सीमा पर ड्रूज समुदाय के लोग सीमा का उल्लंघन करने लगे. खास तौर से इजराइल के ड्रूज नागरिक सीरिया की सीमा में प्रवेश कर गए. इसके बाद इजरायली ड्रूज़ को वापस लाने के प्रयास में ड्रूज़ एमके सीरियाई बफर ज़ोन में प्रवेश कर गए.ये यिसरेल बेयतेनु के ड्रूज सांसद एमके हमाद अमरथे, हालांकि उनके सीरिया में जाने का उद्देश्य सिर्फ इतना था कि वे ड्रूज नागरिकों को अपने देश की सीमा में वापस ला सकें. सीरियाई बफर जोन में प्रवेश करने की पुष्टि करते हुए अमर के कार्यालय ने कहा कि वे ड्रूज युवाओं और संपूर्ण जनता की शांति के लिए गहरी चिंता के कारण कार्य कर रहे हैं. टाइम्स ऑफ इजराइल के एक प्रश्न के उत्तर में, सांसद के प्रवक्ता ने कहा कि वह सीरिया में ज्यादा दूर तक नहीं गए, बल्कि सुरक्षा बलों के साथ और उनकी अनुमति से सिर्फ बफर जोन तक गए थे.

अमेरिका ने कहा संयम रखें

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि देश के दक्षिण-पश्चिम में सीरियाई ड्रूज़ और बेडौइन के बीच लड़ाई के कारण इजराइल और सीरियाई सरकारों के बीच ‘गलतफहमी’ पैदा हुई, जिसके परिणामस्वरूप शासन के ठिकानों पर आईडीएफ ने व्यापक बमबारी की. रुबियो ने ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा, “हम वास्तविक तनाव कम करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और फिर उम्मीद है कि हम सीरिया को एक देश बनाने में मदद करने के लिए पटरी पर लौट आएंगे और मध्य पूर्व में स्थिति कहीं अधिक स्थिर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में इस प्रयास में प्रगति होगी, हालांकि, सीरिया में युद्ध विराम लागू होने की खबरें पहले से ही हैं, इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि रुबियो को इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी गई है या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Swachh Survekshan Ranking: शिमला नहीं रहा टॉप 300 की लिस्ट में, हिमाचल का सबसे साफ…| प्राचार्य पदोन्नति के क़ानूनी मामले का निराकरण किए जाने हेतु…- भारत संपर्क| Smriti Mandhana Birthday: मां ने साइंस लेने से क्यों किया था मना? पढ़ें स्मृति…| कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक, कहा- राजस्व प्रकरणों का निर्धारित… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शाहरुख-सलमान भी मलते रह जाएंगे हाथ! जब इन 5 फिल्मों से रणबीर कपूर बन जाएंगे पैसा… – भारत संपर्क