एपल स्टोर से चोरी हुआ iPhone क्यों बन जाता है बेकार डिब्बा? क्या है कंपनी का… – भारत संपर्क

0
एपल स्टोर से चोरी हुआ iPhone क्यों बन जाता है बेकार डिब्बा? क्या है कंपनी का… – भारत संपर्क

आजकल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक शख्स Apple Store से कई iPhone उठाकर ले जाता दिख रहा है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि स्टाफ उसे रोकने की कोशिश तक नहीं करता. आप सोच रहे होंगे कि Apple Store का स्टाफ इतना लापरवाह कैसे हो सकता है? असल में मामला कुछ और है. Apple स्टोर में रखे गए iPhones डेमो यूनिट्स होते हैं, जिनमें इतनी तगड़ी सिक्योरिटी होती है कि उन्हें चुराकर कोई फायदा नहीं मिलता. यहां जानें कि Apple का हाई-टेक सिक्योरिटी सिस्टम क्या है और ये कैसे काम करता है.

हर वक्त ऑन रहता है ट्रैकिंग सिस्टम

Apple Store में रखे गए हर डेमो iPhone में एक एक्टिव ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया होता है, जो फोन की लाइव लोकेशन ट्रैक करता है. अगर कोई फोन को स्टोर से बाहर ले जाने की कोशिश करता है, तो कंपनी को उसकी जानकारी तुरंत मिल जाती है. इससे चोर को पकड़ना आसान हो जाता है.

स्टोर से बाहर जाते ही हो जाते हैं लॉक

जैसे ही डेमो यूनिट स्टोर से बाहर जाता है, उसकी स्क्रीन पर एक वॉर्निंग मैसेज This device has been locked and cannot be used आ जाता है. इसका मतलब है कि न तो वो फोन चालू किया जा सकता है, न रीसेट, और न ही किसी iCloud अकाउंट से जोड़ा जा सकता है. स्टोर से बाहर जाते ही ये फोन सिर्फ एक बेकार बॉक्स बन जाता है.

iCloud से नहीं हटते डेमो iPhones

Apple डेमो फोन्स में iCloud Activation Lock फीचर ऑन रहता है. इसका मतलब है कि फोन को रीसेट करना या उसमें से iCloud अकाउंट हटाना आसान नहीं होता है, जब तक स्टोर की असली ID और पासवर्ड न हों. चोरी करने के बाद भी फोन पूरी तरह से अनयूजेबल हो जाता है.

न कोई इस्तेमाल, न कोई रीसेल वैल्यू

चोरी किए गए डेमो iPhone को न तो इस्तेमाल किया जा सकता है और न ही बेचा जा सकता है. Apple के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सिस्टम इस तरह से डिजाइन किए जाते हैं कि अगर कोई इन डेमो यूनिट्स के पार्ट्स को निकालकर किसी और iPhone में लगाए, तो वो भी काम नहीं करते. ऐसे में ये डिवाइस पूरी तरह से कबाड़ बन जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शाहरुख-सलमान भी मलते रह जाएंगे हाथ! जब इन 5 फिल्मों से रणबीर कपूर बन जाएंगे पैसा… – भारत संपर्क| ट्रंप-पुतिन और मेलानिया… क्या फर्स्ट लेडी ने दोस्ती को दुश्मनी में बदला? – भारत संपर्क| देश का तीसरा सबसे साफ शहर लखनऊ, 44 से सीधे टॉप-3 में पहुंचा; ‘नवाबों की नगर… – भारत संपर्क| मर्डर का जश्न! चंदन मिश्रा के कातिलों की नई तस्वीर वायरल, बाइक पर बेखौफ…| आज आ सकती है PM Kisan की 20 वीं किस्त! ऐसे स्टेप-बाय-स्टेप…- भारत संपर्क