अंतरराष्ट्रीय शब्द कीर्तन स्पर्धा में बिलासपुर की बेटी ने…- भारत संपर्क




आओ बनिए गुरसिख प्यारा व परमस क्रिएटिव नेस्ट के सयुंक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय शबद कीर्तन प्रतियोगिता में बिलासपुर की बेटी हरमीत कौर ने न्यायधानी का मान बढ़ाया है.. बेटी के सम्मान में गोडपारा गुरुद्वारा स्त्री सत्संग की अध्यक्ष मीना सलूजा के द्वारा सिरोपा एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, उनके साथ स्त्री सत्संग कमेटी की सदस्य लखबीर सिंह उपवेजा, निर्मलजीत सिंह छाबड़ा, पप्पी उपवेजा, नीना सलूजा, इंद्रजीत सलूजा, सुदेश सलूजा, उपस्थित।।
प्रतियोगिता में खरियार रोड ओड़िशा की मिलप्रीत कौर गुरुदत्ता ने प्रथम व राजनांदगांव की परमजीत कौर ने द्वितीय और बिलासपुर की हरमीत कौर उबेजा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित किया.. गुरमीत सिंह गुरदत्ता ने बताया कि भारत, कनाडा, बेल्जियम, इंग्लैंड के बच्चों ने भाग लिया था, इसलिए ये गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ की बेटियों ने नाम रोशन किया है.. उक्त शबद कीर्तन प्रतियोगिता में राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, वेस्ट बंगाल से चयनित हुए लगभग 200 बच्चों ने हिस्सा लिया था, एक माह तक सिख इतिहास, गुरमत ज्ञान और शबद कीर्तन जैसे तीन बार की प्रस्तुतियों को पार कर विजयी हुई हैं.. इस बड़ी उपलब्धि पर गोंडपारा गुरुद्वारा स्त्री सत्संग प्रबंधक कमेटियों ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय किया है.. यह जानकारी गुरुद्वारे के सदस्य चंचल सलूजा ने दी,
Post Views: 9