Viral Video: जिम में चोर को चोरी पड़ी भारी, मिली ऐसी सजा टूट गया शरीर का कोना-कोना

0
Viral Video: जिम में चोर को चोरी पड़ी भारी, मिली ऐसी सजा टूट गया शरीर का कोना-कोना
Viral Video: जिम में चोर को चोरी पड़ी भारी, मिली ऐसी सजा टूट गया शरीर का कोना-कोना

चोर को जिम में मिली खतरनाक सजा

सोशल मीडिया पर कई बार हम लोगों को ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद हम लोग सोच में पड़ जाते हैं. वहीं कई दफा हंसी मजाक वाले वीडियो भी लोगों के बीच काफी तेजी से वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें चोर ने जिम चोरी करने की गलती कर दी. इसके बाद वहां के लोगों ने उसके साथ कुछ ऐसा किया. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए ये चोर पक्का अपना धंधा बदल देगा.

अक्सर आपने देखा होगा कि चोरों को बस मौका चाहिए होता है, जो मौका देखकर अपने काम को करके निकल जाते हैं. हालांकि जरूरी नहीं कि हर बार वो अपने मिशन में कामयाब हो जाए. कई दफा ये लोग पकड़े भी जाते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक चोर जिम चोरी करता हुआ पकड़ा जाता है. जिसके बाद उसकी ऐसी हालत होती है. उसके बारे में उसने सपने भी पक्का कभी नहीं सोचा होगा. आलम तो ऐसा है कि यूजर्स को अंत में उस चोर पर ही दया आ गई.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चोर जिम चोरी करता हुआ पकड़ा जाता है. ऐसे में वहां मौजूद लोग उसे पुलिस के हाथों नहीं सौंपते बल्कि वो उसे वर्कआउट पनिशमेंट देते हैं. सबसे पहले उसे पुश-अप्स लगवाते हैं. इसके बाद वहां चीजों से उसे भारी वजन उठवाया जाता है. इसके बाद स्क्वैट्स और प्लैंक जैसे थकाऊ एक्सरसाइज करवाई जाती है. इस दौरान चोर बार-बार गिरता, लड़खड़ाता, लेकिन ट्रेनर ने उसे तब तक नहीं छोड़ा जब तक उसकी हालत बुरी तरह बिगड़ नहीं जाती.

इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा कि सच में भाई इस चोर की तो फिटनेस बना दी इन लोगों ने! वहीं दूसरे ने लिखा कि भाई सच कहूं तो मुझे इस चोर पर अब दया रही है. एक अन्य ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि सच में इस सजा के बाद ये चोर अपना धंधा बदल देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रवींद्र जडेजा डर गए थे…लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद भारतीय ऑलराउंडर पर बड… – भारत संपर्क| पैसा वसूल है Jio का ये प्लान, 601 रुपए में दे रहा 1 साल के लिए 5G डेटा – भारत संपर्क| ‘आगे मॉम- पीछे 4 बच्चे…’ परिवार के साथ नाइट वॉक पर निकली बाघिन, जंगल का V… – भारत संपर्क| Swachh Survekshan Ranking: शिमला नहीं रहा टॉप 300 की लिस्ट में, हिमाचल का सबसे साफ…| प्राचार्य पदोन्नति के क़ानूनी मामले का निराकरण किए जाने हेतु…- भारत संपर्क